Akshara Singh Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसे में से एक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) हर दिन नया अचीवमेंट हासिल करती जा रही हैं. हाल ही में अक्षरा के सॉन्ग Don't Touch My Hand ने 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिये हैं. अक्षरा के ना जानें ऐसे कितने ही गाने हैं, जो व्यूज के मामले में हर दिन नये रिकॉर्ड तोड़ते दिख रहे हैं.
वायरल हुआ अक्षरा का गाना
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके नये-पुराने हर तरह के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी तरह आज कल भोजपुरी क्वीन का एक गाना बस येही खाती आरा जानी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में फैंस को खूबसूरत अक्षरा का दबंग रूप देखने को मिल रहा है.
लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बैगन बेचने निकले Khesari Lal Yadav, Video हुआ वायरल
अक्षरा का ये गाना आज नहीं, बल्कि 6 महीने पहले रिलीज हुआ था, जो आज फिर से लोगों के बीच छा चुका है. वीडियो को अब तक 350 हजार से ज्यादा लाइक्स और 26,227,341 व्यूज मिल चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी क्वीन कभी अपनी अदाएं दिखाती दिखीं, तो कभी बुलेट पर बैठकर आशिकों को फटकार लगाती दिखीं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस, जो स्टाइल में नोरा फतेही को देती हैं कड़ी टक्कर
बहुत कम ऐसे भोजपुरी म्यूजिक वीडियो हैं, जिनका फिल्मांकन काफी बेहतरीन तरीके से किया गया है. 'बस येही खाती आरा जानी' गाना उन्हीं चंद बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने को जिस तरह के शूट किया गया है वो काबिले-ए-तारीफ है. गाने में एक्ट करने के साथ-साथ भोजपुरी क्वीन अक्षरा ने इसे अपनी आवाज भी दी है. गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. हाल ही में अक्षरा सिंह का रॉकेट जवानी सॉन्ग भी रिलीज हुआ, जिसे फैंस ने भर-भर कर प्यार दिया है. ये तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखिये कि अक्षरा की पॉपुलैरिटी कहां तक जाती है.
गाने के बारे में इतना कुछ जान लिया. अब ये बताइये कि गाना सुना या नहीं?