Akshara Singh New Bhojpuri Song Paro: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों एल्बम गाने कर रही हैं और उनके इन गानों को भोजपुरी दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है. उनका नया भोजपुरी गाना रिलीज के साथ हो सोशल मीडिया पर छा गया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सिंगिंग और एक्टिंग दोनों से लोगों का दिल जीतने कामयाब रही हैं.
अक्षरा सिंह अपनी अदायगी, गायकी और डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. यही कारण है कि भोजपुरी दर्शकों को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. उनका नया भोजपुरी गाना 'पारो' यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
इस गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसका वीडियो भी उन्हीं पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में वो जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. गाने के बोल हैं, 'मैं हूं पटना की पारो'. इस गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा है और विनय विनायक ने इसका संगीत दिया है.
नव भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी गाने को चार घंटे में 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह कोरोना काल में लगातार गाने लेकर आ रही हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं.
देखें उनका ये नया गाना...