भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह लगातार अपनी गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके रैप सॉन्ग और आइटम नंबर काफी लोकप्रिय रहे हैं. अकसर खेसारी लाल यादव के साथ दिखने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों कुछ अन्य भोजपुरी सिंगर्स के साथ भी दिख रही हैं.
आज ही रिलीज हुआ उनका एक भोजपुरी गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं 'दुबर हो जईबू ए सुगनी'. यह एक भक्ति गीत है और नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह और सिंगर अंकुश राजा पर फिल्माया गया है.
इस गाने के सिंगर भी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते सितारे अंकुश राजा हैं जिन्होंने अक्षरा सिंह के साथ मिलकर यह गाना गाया है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और अविनाश झा घुंघरू जी ने इसका म्यूजिक दिया है. रिलीज होने के कुछ घंटे के भीतर ही इस गाने को करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है.
अंकुश राजा के सैकड़ों गाने पहले ही चर्चा बटोर चुके हैं. उनके भोजपुरी गाने 'हमरा घर में हरदिया नईखे, दरदिया दिहलअ् ए राजा जी...' और 'लाखों हैं दीवाने तेरे लाखों हैं दीवाने' काफी पसंद किए गए हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी भी अंकुश राजा के भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा चुकी हैं.
देखें वायरल हो रहे भोजपुरी गाने का वीडियो...