कोरोना काल के बावजूद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने विदेश में अपनी नई फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग गुरूवार से यूके में शुरू हो गई है. अक्षय ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म के लिए क्लैप दे रहे हैं. वीडियो में आप उन्हें मस्त लगाए हुए ब्लैक ऑउटफिट में देख सकते है.
शुरू हुई बेल बॉटम की शूटिंग
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑनऔर एक्शन! सभी नए नियमों को ध्यान में रखते हुए हम बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक मुश्किल समय है लेकिन काम करना भी जरूरी है. आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. इसके बाद उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को टैग किया.
Lights, Camera, Mask On and Action🎬Following all the new norms and filming on for #BellBottom! It’s a difficult time but work has to go on. Need your love and luck 🙏🏻@vashubhagnani @Vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani pic.twitter.com/NgklPjQims
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 20, 2020
बेल बॉटम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, लारा दत्ता काम कर रही हैं. पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रायोजित इस फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखील आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रंजित एम तिवारी करेंगे. इसे लिखा असीम अरोड़ा और परवीज शेख ने है और ये 2 अप्रैल 2021 में रिलीज होने जा रही है.
बेल बॉटम के जरिए वाणी कपूर और अक्षय कुमार को पहली बार साथ काम करते देखा जाएगा. हुमा कुरैशी संग अक्षय ने फिल्म जॉली एलएलबी 2 और लारा दत्ता संग फिल्म भागम भाग में पहले काम कर चुके हैं. बता दें कि बेल बॉटम के अलावा अक्षय कुमार के पास बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज और सूर्यावंशी जैसी फिल्में हैं.