scorecardresearch
 

Film Wrap: शिवाजी लुक में अक्षय कुमार का उड़ा मजाक, 'टप्पू' ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल

फिल्म रैप में देखें, अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय नजर आए, लेकिन ट्रोल हो गए. वहीं, पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चा हो रही थी कि राज अनादकट, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अलविदा कहने वाले हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, राज अनदकत
अक्षय कुमार, राज अनदकत

फिल्म रैप में देखें, अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय नजर आए, लेकिन ट्रोल हो गए. वहीं, पिछले काफी वक्त से ऐसी चर्चा हो रही थी कि राज अनादकट, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अलविदा कहने वाले हैं. हालांकि, इस दफा टप्पू ने खुद सोशल मीडिया पर शो छोड़ने का ऐलान किया है. राज के इस ऐलान उनके फैंस को निराश कर दिया है.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा की ड्रेस पर लिखा था कुछ ऐसा, देखकर बोले यूजर्स- शर्म करो
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा के स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस के फैंस दीवाने रहते हैं. मलाइका जिस महफिल में भी जाती हैं, वहां अपने सिजलिंग अवतार से कहर बरपा देती हैं. अपने आउटफिट से फैंस को हमेशा इंप्रेस करने वाली मलाइका ने अब कुछ ऐसा पहन लिया है, जिसपर लोग भड़क गए हैं. आखिर इसकी वजह क्या है आइए जानते हैं. 

अक्षय कुमार ने रिवील किया श‍िवाजी लुक, फैन्स बोले- सर आप प्लीज छुट्टी ले लो
फिल्मी पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज बनने के बाद अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे. खिलाड़ी कुमार ने मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसी के साथ एक्टर ने फैंस को ट्रीट देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- जय भवानी, जय शिवाजी.

Advertisement

शैलेश लोढ़ा के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू ने छोड़ा शो, सच साबित हुई अफवाह
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. इन सालों में कई एक्टर शो से जुड़े और कई चले गये. अब इस लिस्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू यानी राज अनादकट का नाम भी जुड़ गया है. राज अनादकट को लेकर आई इस खबर ने शो के फैंस को बड़ा झटका दिया है. 

लाइव शो में कोट के बटन खोल दिखाया बेबी बंप, अफवाहों से परेशान अमेरिकन एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज
बधाई हो बधाई! फिल्मी दुनिया में फिर से किलकारियों की आवाज सुनने का वक्त आ गया है. अमेरिकन स्टार Keke Palmer प्रेग्नेंट जो हैं. जी हां, और इसका ऐलान उन्होंने कुछ इस तरह किया सब हैरान रह गए. अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज को इस तरह से फैंस और ऑडियन्स के साथ शेयर करना सच में अमेजिंग था. हर कोई keke की इस खुशखबरी पर खुश होता ही नजर आया. तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं, केके पाल्मर ने ऐसा कौन सा अलग तरीका अपनाया.    

'उन्होंने समझा कोई बेचारी आएगी', इंडियन आइडल में सीन काटे जाने पर बोलीं आशि‍की गर्ल अनु अग्रवाल
90 के दशक में रिलीज हुई आशिकी फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अनु अग्रवाल आज भी सबकी चहेती मानी जाती हैं. हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल पर पक्षपात का आरोप लगाकर फिर से चर्चा में आई अनु ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. अनु ने बताया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में रहकर कास्टिंग काउच का सामना किया. आशिकी की सक्सेस के बाद उनसे रातोंरात मिली वो पॉपुलैरिटी झेली नहीं जा रही थी. वहीं अनु ये भी क्लियर किया क्यों इंडियन आइडल शो पर उन्हें दिखाया ही नहीं गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement