सोशल मीडिया के जमाने में इन दिनों फिल्मी सितारों का स्टेटस सिंबल इंस्टाग्राम बन चुका है. स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. इस मामले में भोजपुरी की अभिनेत्रियां भी किसी से कम नहीं हैं. भोजपुरी की सभी अभिनेत्रियां भी इंस्टाग्राम का जमकर उपयोग कर रही हैं. लेकिन भोजपुरी में इन दिनों सक्रिय अभिनेत्रियों में किसको आम आदमी कितना पसंद कर रहे हैं, ये हम आपको बता रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक एक्टिव रहने और लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली भोजपुरी अभिनेत्रियों में पहला नम्बर है अक्षरा सिंह का. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग अक्षरा सिंह को पसंद करते हैं. यहां इनके फॉलोअर्स की संख्या 30 लाख है. अक्षरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार एक्टिव रहती हैं और वे अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा वीडियोज भी खूब शेयर करती हैं. जिसपर उनके चाहने वाले खूब कमेंट करते नजर आते हैं.
दूसरे नंबर पर काजल राघवानी
अक्षरा के बाद भोजपुरी की दूसरी ग्लैमरस दिवा काजल राघवानी का नम्बर है. जिनके नाम कई सुपरहिट फिल्में और मस्त मलंग कर देने वाले गाने हैं. उनको इंस्टाग्राम पर 22 लाख लोग फॉलो करते हैं. काजल भी लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट देती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के साथ अलग-अलग तरह के वीडियोज अपलोड करती हैं. तीसरे स्थान पर हैं यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे. आम्रपाली को इंस्टा पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं. आम्रपाली, अक्षरा और काजल के इंस्टाग्राम पर फैंस सबसे ज्यादा हैं.
रानी चटर्जी भी लिस्ट में
इनके बाद जिनका नम्बर आता है, वो हैं - शुभी शर्मा, रानी चटर्जी और अंजना सिंह. तीनों एक से बढ़कर एक अदाकारा हैं. जिनका सिक्का इंडस्ट्री में खूब चलता है. इंस्टाग्राम पर भी इनका जलवा कम नहीं है. इंस्टा पर शुभी शर्मा चौथे नम्बर पर हैं और उनके 19 लाख फॉलोअर्स हैं. पांचवे नम्बर पर रानी हैं जिनके 14 लाख फॉलोअर्स हैं और छठे नम्बर पर अंजना हैं जिन्हें 13 लाख लोग फॉलो करते हैं.
12वें नंबर पर यामिनी सिंह
इसके आगे बात करें तो टॉप 12 की फेहरिस्त में 12 लाख फॉलोवर्स ले साथ निधि झा सातवे नंबर पर हं. आठवें नम्बर पर पूनम दुबे हैं, जिनके फॉलोअर्स 10 लाख हैं. नवा नंबर पाखी हेगड़े का है जिनके 9 लाख 13 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं दसवें नम्बर पर स्मृति सिन्हा हैं जिन्हें 4 लाख 76 हजार लोग फॉलो करते हैं. 11वां नम्बर मिस जम्मू अनारा गुप्ता को मिला है. उनके फॉलोअर्स 3 लाख 7 हजार हैं और 12वें नम्बर पर यामिनी सिंह हैं. इन्हें 2 लाख 84 हजार लोग फॉलो करते हैं.