इन दिनों भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के सितारे बुलंदियों पर हैं. पिछले कुछ वक्त से अक्षरा जिस भी काम में लक आजमा रही हैं, उन्हें कामयाबी मिल रही है. कहना गलत नहीं होगा कि अक्षरा सिंह सफलता का दूसरा नाम बन चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का न्यू सॉन्ग ‘सैयां के बुलेट’ (Saiya Ke Bullet) रिलीज हुआ, जो फैंस के बीच गदर काटता दिख रहा है.
हिट हुआ अक्षरा का न्यू सॉन्ग
पिछले महीनों में अक्षरा सिंह के जितने भी म्यूजिक वीडियोज रिलीज हुए सारे के सारे हिट साबित हुए हैं. एक्ट्रेस का शायद ही कोई गाना होगा जिसे म्यूजिक लवर्स ने इग्नोर किया होगा. वहीं अब अक्षरा के हिट लिस्ट सॉन्ग में ‘सैयां के बुलेट’ का नाम भी शामिल हो चुका है. ‘सैयां के बुलेट’ सॉन्ग रिलीज होते ही फैंस के बीच छा चुका है.
Sapna Choudhary ने 'पानी छलके' पर लगाए जबरदस्त ठुमके, बोलीं- हम गए कहां जो लौटने की जरूरत पड़े
अक्षरा सिंह के साथ-साथ ये गाना टेलीविजन एक्टर करण खन्ना (Karan Khanna) के लिये भी बेहद खास है. ये करण का पहला गाना जिसमें वो अक्षरा के साथ धमाल करते दिख रहे हैं. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स हों या बॉलीवुड हर कोई गाने को खूब पसंद कर रहा है. फैंस को करण का देसी अवतार और अक्षरा की खूबसूरती काफी पसंद आ रही है.
फैंस पर चला Khesari Lal Yadav-Shilpi Raj की आवाज का जादू, हिट हुआ Kajra सॉन्ग
अक्षरा और करण का न्यू सॉन्ग अपना भोजपुरी (Apan Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की खासियत ये है कि एक तरफ जहां करण देसी लुक में हैं. वहीं अक्षरा सिंह मॉर्डन अंदाज में लोगों को दिल जीतती दिख रही हैं. म्यूजिक वीडियो में अक्षरा अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी को इंप्रेस करती दिख रही हैं.
क्या आपको भी गाने में अक्षरा और करण खन्ना की शानदार केमिस्ट्री पसंद आई?