scorecardresearch
 

ये भोजपुरी एक्ट्रेसेज एक्शन में मचा चुकी हैं धमाल, बड़े हीरो को दी टक्कर

दिन पर दिन भोजपुरी एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने आपको हर किरदार में बखूबी ढाला है. यही वजह है कि वो फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं. इंडस्ट्री की चंद हसीनाओं ने एक्शन सीन्स से भी लोगों को दिल जीता है और एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी
अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी

पिछले कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. अब भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है. इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी खूबसूरती और फिटनेस से बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं. यही नहीं, भोजपुरी हसीनाएं सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि एक्शन से भी धमाल मचा चुकी हैं. ये पढ़ने के बाद एक्ट्रेसेस के बारे में जानने की जल्दी हो रही होगी ना, चलिये फिर देर किस बात की. भोजपुरी की पावरफुल हसीनाओं से मिल लेते हैं. 

Advertisement

-रानी चटर्जी 
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपने फिल्मी करियर में अब तक रानी लगभग 465 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनमें से कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स दिये हैं. रानी एक्शन्स के मामले कई बड़े हीरोज को पीछे छोड़ चुकी हैं. 

-पूनम दुबे 
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा पूनम दुबे भी एक्शन के लिये काफी पॉपुलर हैं. पूनम दुबे को फिल्मों में एक्शन करता देख कर कोई हैरत में पड़ जाता है. वो एक्शन सीन्स को इतनी बखूबी से निभाती हैं कि अब उन्हें अधिकतर एक्शन फिल्में ऑफर की जाती हैं. 

-अनारा गुप्ता 
भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता मिस जम्मू भी रह चुकी हैं. वो कई फिल्मों में अपने एक्शन से कमाल दिखा चुकी हैं. अनारा जब-जब फिल्मों में आई हैं दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं.

Advertisement

-यामिनी सिंह 
यामिनी सिंह भोजपुरी की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जो एक्शन सीन के लिये जानी जाती हैं. वो जिस अंदाज से फिल्मों में मारधाड़ करती हैं. देख कर लगता है बस ये फिल्में उनके लिये ही बनी हैं. 

-अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि फिल्मों में लोगों की बैंड बजाने के लिये भी फेमस हैं. अक्षरा जब-जब फिल्मों में गुंडों की पिटाई करती हैं, लोग तालियां बजाने के लिये मजबूर हो जाते हैं. 

बहुत कम ऐसा होता है जब किसी एक्ट्रेस को फिल्मों में एक्शन करने का मौका मिलता है. इन भोजपुरी हसीनाओं को ये चांस मिला और इन्होंने खुद को साबित भी किया. इनके लिये इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. 

 

Advertisement
Advertisement