आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. पर्दे पर मुंबई की माफिया क्वीन का रोल प्ले करके आलिया ने साबित कर दिया कि वो बॉर्न सुपरस्टार हैं. आलिया की एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है. आलम ये है कि एक पाकिस्तानी एक्टर ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के लिये पूरा थिएटर ही बुक कर लिया था. चौंक गये ना? चलिये इसी बात पर अब स्टोरी को थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं.
एक्टर ने वाइफ को किया सरप्राइज
पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट (Muneeb Butt) ने अपनी वाइफ को सरप्राइज करने का सोचा. पर उनके इस स्पेशल सरप्राइज ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया. असल में मुनीब बट की बेगम और एक्ट्रेस Aiman Khan, आलिया भट्ट की फैन हैं और वो थिएटर में उनकी फिल्म देखने के लिये काफी एक्साइटेड थीं. बस फिर क्या था बेगम को खुश करने के लिये मुनीब बट ने पूरा सिनेमाहाल ही बुक कर डाला.
दुखद! बंगाली सिनेमा के जाने-माने अभिनेता Abhishek Chatterjee का निधन, कई दिनों से थे बीमार
मुनीब बट से ऐसा अनोखा सरप्राइज पाकर वाइफ तो खुशी हुईं ही. इसके अलावा आलिया के फैंस भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. मतलब इससे साफ पता चल रहा है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ की कहानी और आलिया की एक्टिंग लोगों पर गहरा असर डालती दिख रही है. साथ ही आलिया के फैंस सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बसे हुए हैं.
राजी के बाद दूसरी दमदार परफॉर्मेंस
बीते कुछ सालों में आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो फिल्म में हर तरह के रोल निभा सकती हैं. 'राजी' में जब उन्होंने भारतीय जासूस का रोल अदा किया, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस नजर आया. इसके बाद अब जिस तरह उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ का रोल प्ले किया, पर्दे पर आलिया नहीं, सिर्फ और सिर्फ मुंबई की माफिया क्वीन नजर आईं. इसी बात पर आलिया की एक्टिंग के लिये तालियां जरूर बजा दीजियेगा.