scorecardresearch
 

कहां है मेड इन इंड‍िया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?

1965 में गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं अलीशा का असली नाम सुजाता चिनॉय था. 1985 में उनका पहला एल्बम 'जादू' आया, लेकिन उसे असली पहचान 'मेड इन इंडिया' गाने से मिली.

Advertisement
X
अलीशा चिनॉय
अलीशा चिनॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सिंगर
  • 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' आजकल कहां हैं?

'मेड इन इंडिया'... 'मेड इन इंडिया'... 'मेड इन इंडिया' 

Advertisement

कितने ही गाने आयेंगे-जायेंगे, लेकिन 90 के पॉपुलर सॉन्ग 'मेड इन इंडिया' को लोग कभी नहीं भूला पायेंगे. 1995 में आये इस गाने को अलीशा चिनॉय ने गाया था. इस गाने से ही अलीशा रातों-रात संगीत की दुनिया की स्टार बन गई थीं. अलीशा की गायिकी की वजह से लोग उन्हें  'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' कहकर बुलाने लगे थे. हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में अलीशा चिनॉय के करियर की शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन फिर अचानक पता नहीं क्या हुआ और वो सिंगिंग की दुनिया से गायब हो गईं. चलिये जानते हैं कि अब कहां हैं अलीशा चिनॉय और क्या कर रही हैं.

दिये कई हिट गाने 
1965 में गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं अलीशा का असली नाम सुजाता चिनॉय था. 1985 में उनका पहला एल्बम 'जादू' आया, लेकिन उसे असली पहचान 'मेड इन इंडिया' गाने से मिली. अलीशा चिनॉय के हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है. इसलिये हर गाने का जिक्र तो नहीं किया जा सकता है. पर हां उनके 'दिल ये कहता है', 'डूबी डूबी', 'कांटे नहीं कटते', 'रुक रुक रुक' और 'कजरारे' जैसे सुपरहिट गाने हमेशा ही सबकी जुबान पर रहते हैं. 

Advertisement
अलीशा चिनॉय

अनु मलिक पर लगाया आरोप
कहा जाता है कि अलीशा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय बप्पी लाहिरी को जाता है. बप्पी दा के साथ मिल कर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिये. यही नहीं, अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक के साथ भी कई हिट सॉन्ग दिये. यहां तक कि उन्होंने अनु मलिक के साथ टीवी पर Indian idol 3 और Star Ya Rockstar जैसे रियलिटी शोज भी जज किये. 

अलीशा चिनॉय

टीवी पर अलीशा और अनु मलिक का बॉन्ड ठीक नजर आता था, लेकिन एक दिन उन्होंने अनु मलिक को लेकर चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया. एक इंटरव्यू के दौरान अलीशा ने अनु मलिक को हैवान बताते हुए उन पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पर अलीशा की इन बातों को अनु मलिक ने ज्यादा तूल नहीं दिया और बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी. 

कनाडा में अपने जबरा फैन से टकराये Kapil Sharma, देखिये फिर क्या हुआ

मैनेजर से की शादी 
अलीशा चिनॉय ने 1986 में अपने मैनेजर राजेश झावेरी से शादी रचाई थी. 8 साल तक दोनों का रिश्ता ठीक चला, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं. 8 साल तक एक दूसरे का साथ देने वाले राजेश और अलीशा ने 1994 में अलग होने का फैसला लिया. 

Advertisement

'तारक मेहता...' के मेकर्स ने खोली पुरानी 'अंजलि भाभी' की पोल, बताई पेमेंट ना देने की वजह

अलीशा चिनॉय

सिंगिंग की दुनिया से क्यों दूर हुईं
अलीशा चिनॉय की प्रोफेशनल लाइफ ठीक चल रही थी, लेकिन तभी उनके पापा को कैंसर हो गया. वो पिता के बेहद करीब थीं. इसलिये उन्होंने अपनी सारी चीजों को दरकिनार पिता पर फोकस किया. सालों बाद चमकेगा इंडिया गाने से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है. अलीशा के नये गाने को आप Zee Music Company के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. देखते हैं कि सिंगर की ये नई शुरुआत उन्हें किस ओर ले जाती है. 

 

Advertisement
Advertisement