साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से हर किसी के दिलों पर छाए हुए हैं. उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया था उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था. 'पुष्पा 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़े और इंडिया की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई. अब 'पुष्पा' के बाद अल्लू अर्जुन एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं. उन्होंने साउथ के एक और बड़े डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाकर अपने लिए बहुत बड़ी डील साइन कर ली है.
अल्लू अर्जुन करेंगे एटली के साथ फिल्म, कितने में साइन की फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन डायरेक्टर एटली के साथ एक मेगा बजट फिल्म में काम करने वाले हैं. फिल्म का स्केल काफी बड़ा है जिसमें एक्टर की मास एंट्री से लेकर, कई सारे मसालेदार मोमेंट्स भी शामिल होंगे. पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में काम करने के लिए 175 करोड़ रुपये के साथ फिल्म के मुनाफे से 15% लेने की मांग रखी है.
एक सूत्र ने बताया, 'अल्लू अर्जुन ने सन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर के साथ 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है. उसके साथ ही उनके फिल्म के प्रॉफिट से 15% लेने की भी मांग सामने आई है. ये इस दौर में किसी भी एक्टर द्वारा साइन की गई सबसे बड़ी डील में से एक है. अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म के लिए अपनी डेट्स अगस्त 2025 से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एटली को दे दी हैं. मेकर्स चाहते हैं कि वो फिल्म की शूटिंग अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच शुरू कर दें. वो भी इसपर निर्भर करता है कि कब तक मेकर्स इसका प्री-प्रोडक्शन खत्म करेंगे.'
अल्लू अर्जुन लेगें 175 करोड़ के साथ प्रॉफिट का 15%
सूत्रों ने आगे अल्लू अर्जुन और एटली के इस प्रोजेक्ट के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी. उनका कहना है, 'फिल्म के स्क्रीनप्ले में एटली की हर फिल्म की तरह मासी एक्शन, दमदार एंट्री सीन, थोडे़ एलिवेशन पॉइंट्स और सभी मसालेदार मोमेंट्स होंगे. ये अल्लू अर्जुन और एटली के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. पुष्पा की सक्सेस के बाद एक्टर के लिए ये बेहद जरूरी था कि वो अपना स्टारडम किसी बड़ी फिल्म से कायम रखे. ये एक शानदार प्रोजेक्ट है जिससे अल्लू अर्जुन का स्टारडम और भी ऊपर पहुंचेगा.'
कुछ महीनों पहले एटली ने कंफर्म किया था कि वो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. वो एक्टर के साथ एक ऐसी फिल्म बनाने वाले थे जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता. लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने सलमान के साथ काम करने का प्लान टाल दिया. अब अल्लू अर्जुन जैसे मेगा स्टार के साथ एटली का मिलन फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कैसे एटली अल्लू अर्जुन के स्टारडम और स्वैग को अपनी फिल्म में इस्तेमाल करने वाले हैं.