scorecardresearch
 

Pushpa BO: फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कगार पर, इतना कर चुकी टोटल कलेक्शन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा अभी तक थिएटर में अपनी पकड़ बनाए हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जल्द ही 200 करोड़ की कमाई भी पूरी कर लेगी.

Advertisement
X
Pushpa BO: फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कगार पर, अभी तक कुल कलेक्शन इतना
Pushpa BO: फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कगार पर, अभी तक कुल कलेक्शन इतना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी तक 186 करोड़ की हुई है कमाई
  • रणवीर सिंह की 83 के बाद भी चल रही पुष्पा
  • 200 करोड़ तक हो सकती है कमाई

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 11वें दिन भी थिएटर्स में धूम मचा रही है. फिल्म 17 दिसंबर को रिलाज हुई थी लेकिन आज भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अभी तक इस फिल्म ने 186 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के प्रमोशन और माउथ पब्लिसिटी के कारण फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

200 करोड़ का आंकड़ा जल्द करेगी पार

फिल्म को मलयालम, तेलगु, हिंदी, कन्नण, तमिल समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है. और सभी भाषाओं में फिल्म ने दर्शकों की अच्छी पकड़ बना ली है, जिससे माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. ज्यादा कमाई की वजह फिल्म का प्रमोशन भी है. अल्लू अर्जुन, फिल्म के डायरेक्टर समेत, कास्ट ने भी फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन किया था.

Bigg Boss 15, 27 Dec 2021, Written Updates: रश्मि-अभिजीत टिकट-टू-फिनाले टास्क से बाहर, राखी ने करण को दी तेजस्वी से शादी करने की सलाह 

कितने दिन में हुए कितनी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के अनुसार फिल्म ने अभी तक 186 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्वीट करते उन्होंने बताया कि पुष्पा ने पहले हफ्ते में ही 166.82 करोड़ कमा लिए थे. दूसरे हफ्ते 72 करोड़ के पार पहुंच गया और तीसरे दिन 7.10 करोड़ और जुड़ गए. अभी तक 11 दिनों में फिल्म 186 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है.

Advertisement

Jasmin Bhasin ने साड़ी को दिया डिफ्रेंट लुक, फोटोज शेयर कर पूछा- सेब की तरह दिख रही हूं न?

जल्द रिलीज का कारण थी फिल्म 83

रणवीर सिंह की 83 फिल्म की रिलीज से बचने के लिए पुष्पा को एक हफ्ते पहले ही रिलीज कर दिया गया था. 83 फिल्म भी थिएटर पर अच्छी कमाई कर रही है. साथ ही पुष्पा फिल्म की कमाई भी अभी तक रुकी नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement