scorecardresearch
 

Pushpa collection: केरल में छाया पुष्पा का जादू, हाउसफुल शो, थिएटर के बाहर लगी लंबी लाइन

पुष्पा फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर दर्शकों की लम्बी लाइनें हैं. फिल्म की पब्लिसिटी और हो रही मोटी कमाई दर्शकों को अटरेक्ट कर रही है जिसके चलते लगातार हाउसफुल जा रहा है.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में पुष्पा को लेकर फैंस की दीवानगी
  • पुष्पा फिल्म की तोबड़तोड़ कमाई

अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. तबसे फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. दुनियाभर से दर्शकों का दिल जीत रही अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने साउथ के केरल में काफी फैन फॉलोइंग हासिल की है. केरल में थिएटर में लम्बी लाइन और लगातार हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म में साउथ की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना भी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग भी देखते बनती है, उनको देखने के लिए थिएटर के बाहर लम्बी लाइन लगना तो जाहिर है.

Advertisement

केरल में हाउसफुल 

मेगा ब्लॉकबस्टर इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर हिट जा रही फिल्म स्पाइडर मेन नो वे होम और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया है. अनस्टोपेबल इस फिल्म के गाने में साउथ डीवा समांथा प्रभु की स्पेशल एंट्री ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है. तीनों फेमस और पसंदीदा कलाकारों को देखने केरल के फैन दीवाने हो रहे हैं. वैसे तो तीनों की हर फिल्म को बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी देखते बन रही है.

2021 की ओपनर फिल्म

एक छोटे शहर से आए कुली की कहानी फैंस का दिल लुभा रही है. इसीलिए यह फिल्म 2021 की ओपनर फिल्म मानी जा रही है. फिल्म इंडिया में ही नहीं बल्कि ऑसट्रेलिया समेत कई अन्य देशों में जोरदार कमाई कर रही है.

Advertisement

लागातार हो रही कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 2 दिनों में 116 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 71 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने 45 करोड़ कमाए हैं. 17 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं लो रही है. यूएसए में भी यह फिल्म अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement