scorecardresearch
 

Allu Arjun के स्वैग में डूबा न्यू यॉर्क, इंडिया डे परेड में बोले- 'ये भारत का तिरंगा है कभी झुकेगा नहीं'

'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन हाल ही में न्यू यॉर्क में हुई इंडिया डे परेड का हिस्सा बने. इस शानदार मौके पर भी अर्जुन का स्वैग जनता के सर चढ़कर बोल रहा था. उन्होंने न्यू यॉर्क सिटी के मेयर के साथ मुलाकात की और उनके साथ 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टाइल मारते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन न्यू यॉर्क के मेयर के साथ
अल्लू अर्जुन न्यू यॉर्क के मेयर के साथ

इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन का स्वैग जनता के सर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज- पार्ट 1' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. फिल्म का जोरदार बिजनेस तो कमाल का रहा ही, लेकिन अल्लू की फैन फॉलोइंग इस फिल्म के बाद से बहुत तगड़ी हो गई है.

Advertisement

अब न्यू यॉर्क से अल्लू अर्जुन के स्वैग के जलवे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. और ये ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि यहां एक इवेंट में अल्लू अपने देश भारत को रिप्रेजेंट कर रहे थे.

अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी हर साल एक इवेंट का आयोजन करते हैं, जिसे 'द इंडिया डे परेड' कहा जाता है. इस बार ये परेड और भी खास थी क्योंकि इसमें भारत की स्वतंत्रता के 75 सालों का जश्न मनाया गया. इस बार इस इवेंट में बतौर ग्रैंड मार्शल, अल्लू अर्जुन ने देश को रिप्रेजेंट किया.

अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ उन्होंने इवेंट में शानदार एंट्री ली और उनके स्वैग में न्यू यॉर्क डूबा नजर आया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

तिरंगे के साथ मारा जानदार डायलॉग 
न्यू यॉर्क के इस इंडिया डे परेड में अल्लू ने एक क्लासिक वाइट आउटफिट पहना हुआ था. वहीं उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी येलो कलर के एक सूट में थीं. इवेंट में तिरंगा लहरा रहे अल्लू अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैन्स इंडिया डे परेड से अल्लू का एक वीडियो भी खूब शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो 'पुष्पा' से अपने एक फेमस डायलॉग को देशभक्ति का ट्विस्ट देते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में अल्लू अपने हाथों में भारत का तिरंगा झंडा पकड़े माइक से बोल रहे हैं, 'ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं.' इस डायलॉग के बाद परेड में मौजूद भारतीय जनता का शोर सुनने लायक है. 

न्यू यॉर्क के मेयर पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का रंग 
अल्लू अर्जुन को इस इंडिया डे परेड के बाद न्यू यॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सम्मानित भी किया. सिनेमा और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में योगदान के लिए अल्लू को ये सम्मान मिला. अल्लू ने न्यू यॉर्क के मेयर से मुलाकात और उनके साथ 'पुष्पा' स्टाइल में स्वैग मारते हुए एक फोटो भी शेयर की.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'न्यू यॉर्क सिटी के मेयर से मिलकर बहुत खुशी हुई. बहुत सपोर्टिव जेंटलमैन हैं. सम्मान के लिए शुक्रिया मिस्टर एरिक एडम्स. थग्गेदे ले! (मैं झुकूंगा नहीं)'. तस्वीरों में अल्लू और एरिक बहुत मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन ने न्यू यॉर्क के इस इवेंट से अपनी तिरंगा थामे हुए तस्वीर शेयर की. साथ में उन्होंने लिखा, 'न्यू यॉर्क सिटी की इंडिया डे परेड में ग्रैंड मार्शल बनना मेरे लिए एक सम्मान था.'

अल्लू अर्जुन की इंस्टाग्राम स्टोरी

अल्लू की जोरदार हिट के अगले पार्ट 'पुष्पा: द राइज- पार्ट 2' पर अब काम शुरू होने जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि सोमवार को एक पूजा के साथ फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा. अल्लू, उनके स्वैग और 'पुष्पा' की कहानी में रमी जनता बेसब्री से 'पुष्पा पार्ट 2' का इंतजार कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement