इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाया था. हर रीजन में पुष्पा ने धमाल मचाया. पुष्पा राज ऐसा चला कि अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए. पुष्पा की इस सफलता को देखते हुए बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस फिल्म से जुड़ना चाहते हैं. इसके लिए वो बड़ी रकम भी चुकाने को तैयार हैं.
रिलीज से पहले पुष्पा 2 ट्रेंड में
DNA ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी दी है. सुनने में आया है कि एक बड़े कॉरपोरेट प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा के मेकर्स को शानदार डील दी है. नॉर्थ बेस्ड इस पॉपुलर प्रोडक्शन ने पुष्पा के मेकर्स को फिल्म के हर भाषा में थियेट्रिकल राइट्स के लिए करीबन 400 करोड़ का ऑफर दिया है. इसमें ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स शामिल नहीं हैं. काफी संभावना है कि मेकर्स इस ऑफर को ठुकरा दें.
वैसे पुष्पा 2 की रिलीज से पहले मेकर्स को इतनी शानदार डील्स के ऑफर आना बताता है कि पुष्पा का मार्केट में क्या जलवा है. फिल्म रिलीज से पहले ही हिट मानी जा रही है. मेकर्स पुष्पा 2 की सफलता को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. वे अभी भी इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.
Sharmaji Namkeen Trailer: मजेदार है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, शर्मा जी के रोल में हिट
पुष्पा की तरह पुष्पा 2 करेगी राज?
सूत्र के मुताबिक, पुष्पा की हिंदी मार्केट में सक्सेस के बाद मेकर्स कॉन्फिडेंट हैं कि इसका दूसरा पार्ट और भी ग्रैंड होगा. उन्हें ये भी भरोसा है कि सेकंड पार्ट के हिंदी आंकड़े ताबड़तोड़ होंगे. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा ने हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई के रिकॉर्ड तोड़े. इसे दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.
पुष्पा 2 को लेकर चर्चा तो जबरदस्त है, अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है, ये देखने वाली बात होगी.