scorecardresearch
 

60 करोड़ में शूट हुआ 6 मिनट का सीन, जिसने 'पुष्पा 2' के टीजर में बनाया माहौल! इसके पीछे है ये अद्भुत कहानी

टीजर में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है जिसे 'तिरुपति गंगम्मा जतारा' कहा जाता है. इस उत्सव के पीछे महिलाओं के सम्मान से जुड़ी एक बहुत पुरानी कहानी है, जो एक शक्तिशाली देवी से जुड़ी है. आइए बताते हैं ये कहानी.

Advertisement
X
'पुष्पा 2' टीजर में अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2' टीजर में अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर कुछ दिन पहले ही सामने आया. करीब 68 सेकंड के इस टीजर में सिर्फ एक ही सीक्वेंस दिख रहा था और अल्लू अर्जुन का एक ही गेटअप. मगर उनका ये एक गेटअप ही इतना पावरफुल था कि लोग बार-बार 'पुष्पा 2' का टीजर सिर्फ इसे देखने के लिए ही देख रहे हैं. 

Advertisement

टीजर में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है जिसे 'तिरुपति गंगम्मा जतारा' कहा जाता है. इस उत्सव के पीछे महिलाओं के सम्मान से जुड़ी एक बहुत पुरानी कहानी है, जो एक शक्तिशाली देवी से जुड़ी है. अब ये सामने आया है कि इस एक सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने बहुत बड़ी रकम खर्च की है.  

क्या है 'गंगम्मा जतारा' की कहानी?
लोककथाओं और मिथकों के अनुसार, श्री तातैयागुंटा गंगम्मा को तिरुपति शहर की ग्रामदेवी माना जाता है. कई कथाओं में उन्हें भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की बहन भी बताया जाता है. कहा जाता है कि कई सौ साल पहले जब तिरुपति और आसपास के क्षेत्रों पर पलेगोंडुलु का राज था, तब महिलाओं पर दुराचार की घटनाएं चरम पर थीं. 

Advertisement

पलेगोंडुलु, महिलाओं पर उत्पीड़न, रेप और जानलेवा हमलों में शामिल रहते थे. इसी समय देवी गंगम्मा ने अविलाला नामके एक गांव में जन्म लिया. बड़े होकर वो एक बेहद सुंदर महिला बनीं. जब पलेगोंडुलु ने देवी गंगम्मा को नुकसान पहुंचाना चाहा, तो उन्होंने अपनी शक्तियों से उसके हमले का भयानक जवाब दिया. 

'पुष्पा 2' टीजर में अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: यूट्यूब/ टी-सीरीज)

कहते हैं कि पलेगोंडुलु घबरा कर भाग खड़ा हुआ और छिप गया. उसे बाहर निकालने के लिए गंगम्मा ने एक 'गंगा जतारा' प्लान की. धार्मिक यात्राओं को बहुत जगह लोग 'जात्रा, जतरा या जतारा' कहते हैं. इसमें हफ्ते भर लोगों को विचित्र वेश बनाने होते थे और 7 दिन गंगम्मा को ताने देने थे. सातवें दिन जब पलेगोंडुलु बाहर आए, तो गंगम्मा ने उनका वध कर दिया. इसी घटना को याद करते हुए देवी गंगम्मा के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए आज भी ये उत्सव मनाया जाता है. 

इस उत्सव में पुरुष महिलाओं के वेश में तैयार होते हैं. उनकी ही तरह साड़ी पहनते हैं, श्रृंगार करते हैं, जूलरी पहनते हैं और विग भी लगाते हैं. इस तरह वो देवी गंगम्मा और नारीत्व के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं. जतारा के सातों दिन अलग-अलग वेश में लोग तैयार होते हैं, जिसके कई नियम हैं, रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'पुष्पा 2' के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन गेटअप में हैं वो जतारा के पांचवें दिन बनाया जाने वाला 'मातंगी वेशम' है. 

Advertisement

कई फिल्मों के बजट से महंगा है सिर्फ ये एक सीक्वेंस
'पुष्पा 2' के टीजर में अल्लू अर्जुन के पूरे शरीर पर गाढ़े नीले रंग का बॉडी पेंट है. उन्होंने विग लगाई है साड़ी पहनी है और लगभग वो सारा ट्रेडिशनल श्रृंगार किया है, जो महिलाएं करती हैं. 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' का ये 'गंगम्मा जतारा' सीक्वेंस फिल्म के प्लॉट में बहुत महत्वपूर्ण है. और इसके लिए मेकर्स ने इतनी बड़ी रकम खर्च की है, जितनी कई बड़े फिल्म स्टार्स की फीस नहीं है. कई अच्छी हिट फिल्मों का बजट भी इतना नहीं होता. रिपोर्ट में बताया गया कि ये सीक्वेंस फिल्म में केवल 6 मिनट लंबा है और इसे शूट करने में 30 दिन का समय लगा. 'पुष्पा 2' के इस एक सीक्वेंस पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 

'पुष्पा 2' टीजर में अल्लू अर्जुन (क्रेडिट: यूट्यूब/ टी-सीरीज)

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने ये बात ना कन्फर्म की, और ना ही इससे इनकार किया. लेकिन इस सूत्र ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना बता सकता हूं कि ये एक बहुत हाई बजट सेट था और पूरा माहौल बनाने के लिए बहुत बड़ी रकम खर्च की गई है.' सूत्र ने यह भी बताया कि इस सीक्वेंस को शूट करने में अल्लू अर्जुन को बैकपेन की समस्या भी हो गई थी, मगर उन्होंने अपने सीन्स पूरे शूट किए.

Advertisement

टीजर में जिस सीन को देखकर ही जनता फिल्म देखने के लिए तैयार हो गई है, उसे बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में एक शानदार अनुभव होने वाला है. 'पुष्पा 2' 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement