scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन, राम चरण की छड़ी से पिटाई करते थे चिरंजीवी, वरुण तेज बोले- वो हेडमास्टर हैं

वरुण तेज तेलुगू सिनेमा के अल्लू-कोनिडेला परिवार से आते हैं. वो तेलुगू सिनेमा आइकॉन चिरंजीवी के छोटे भाई, एक्टर-प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे हैं. अल्लू अर्जुन और राम चरण, वरुण के कजिन हैं. उन्होंने कहा कि बचपन में उनके अंकल ने यकीनन उन्हें, अल्लू अर्जुन और राम चरण को छड़ी से पीटा है ताकि वो काबू में रहें.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, वरुण तेज, राम चरण
अल्लू अर्जुन, वरुण तेज, राम चरण

अल्लू अर्जुन और राम चरण भले आज इंडिया के बड़े फिल्म स्टार्स में से एक हों, लेकिन बचपन में उनकी भी कुछ उसी तरह पिटाई हुई है जैसी आम भारतीय बच्चों की होती है. अल्लू अर्जुन और राम चरण के कजिन, तेलुगू स्टार वरुण तेज ने अब इस राज का खुलासा किया है. 

Advertisement

वरुण तेज तेलुगू सिनेमा के बड़े परिवारों में से एक अल्लू-कोनिडेला परिवार से आते हैं. वो तेलुगू सिनेमा आइकॉन चिरंजीवी के छोटे भाई, एक्टर-प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे हैं. अल्लू अर्जुन और राम चरण, वरुण के कजिन हैं. 

वरुण ने खोला अल्लू अर्जुन-राम चरण की पिटाई का राज 
सिद्धार्थ कन्नन के शो पर वरुण तेज ने अपनी और अपने कजिन भाइयों की विनम्रता का क्रेडिट, अपने अंकल चिरंजीवी को दिया. वरुण ने मजाक करते हुए कहा कि बचपन में उनके अंकल ने यकीनन उन्हें, अल्लू अर्जुन और राम चरण को छड़ी से पीटा है ताकि वो काबू में रहें. 

सारे बच्चों पर रहा चिरंजीवी का असर 
वरुण से पूछा गया कि इस तरह के नामी फिल्मी परिवार में बड़े होते हुए भी वे सभी विनम्र कैसे बने रहे? इसके जवाब में वरुण ने बताया, 'चिरंजीवी गारू ने हमें कभी बिगड़ैल लड़का बनने ही नहीं दिया. हम सब पर उनका बहुत तगड़ा असर था. अगर आपको लगता है कि हम विनम्र हैं, तो सबसे बड़ा रोल उनका है. उन्होंने हम पर हमेशा नजर रखी, उन्होंने हमेशा हमें जमीन से जोड़े रखा.'

Advertisement

वरुण ने हंसते हुए चिरंजीवी को परिवार का 'हेडमास्टर' कहा और बोले, 'पूरा चांस है कि उन्होंने छड़ी से हम तीनों (वरुण, अल्लू अर्जुन, राम चरण) की, तीन अलग-अलग जगहों पर, तीन अलग-अलग टाइम-जोन में पिटाई की है. मुझे यकीन है कि मेरे से ज्यादा उन दोनों के साथ ऐसा हुआ है क्योंकि मैं उनमें सबसे छोटा था. जब हम बड़े हो रहे थे तो सभी को संडे के दिन उनके घर पर मिलना होता था. इसने हमारे परिवार को जोड़े रखा.' 

चिरंजीवी के करीबी हैं वरुण 
RRR स्टार राम चरण, मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. जबकि चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं. वरुण तेज इन दोनों स्टार्स के कजिन हैं. उनके कजिन्स में साई दुर्गा तेज और वैष्णव तेज जैसे यंग स्टार्स भी हैं. 

वरुण हमेशा से चिरंजीवी के करीबी रहे हैं. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के फिल्म लॉन्च पर चिरंजीवी ने मजाक करते हुए कहा था कि वरुण से बहुत गुस्सा हैं क्योंकि उन्होंने लावण्या त्रिपाठी को डेट करने की बात उन्हें नहीं बताई. मेगास्टार ने कहा, 'वरुण मुझे सब बताते हैं, लेकिन उन्होंने मुझसे ये बात छिपाई. उन्होंने मुझे हिंट भी नहीं दिया. वो हमेशा कहते हैं कि मुझसे इंस्पायर हैं, काश वो मुझसे इतने इंस्पायर्ड होते जो मुझे बताते कि वो लावण्या को डेट कर रहे हैं. वो अक्सर मुझे ऐसी चीजें बताते हैं, जो अपने पिता को भी नहीं बताते. इसलिए मैं अभी भी इनसे बहुत गुस्सा हूं.' 

Advertisement

वरुण की नई फिल्म 'मटका' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही उनकी को-स्टार्स हैं. 'मटका' 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement