scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन नामपल्ली कोर्ट पहुंचे, जानें- अदालत ने किन शर्तों पर दी थी जमानत

मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन आज कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में हाज़िर हुए. कोर्ट के आदेश के अनुसार अल्लू अर्जुन ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानती पेश किए.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन (फाइल फोटो- PTI)
अल्लू अर्जुन (फाइल फोटो- PTI)

मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन आज कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में हाज़िर हुए. कोर्ट के आदेश के अनुसार अल्लू अर्जुन ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानती पेश किए. संध्या थिएटर भगदड़ मामले में कोर्ट ने उन्हें कल सशर्त जमानत दी थी. शर्तों के अनुसार, उन्हें हर हफ्ते कोर्ट में उपस्थित होकर हस्ताक्षर करने होंगे और देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

बता दें कि हैदराबाद की एक अदालत ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दी थी, कोर्ट ने अल्लू अर्जुन और पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुनाया, कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 50 हजार रुपये के दो मुचलके और समान राशि का एक व्यक्तिगत बांड जमा करने का निर्देश दिया था.

पीटीआई के मुताबिक जमानत की शर्तों में अल्लू अर्जुन को दो महीने तक या चार्जशीट दाखिल होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा. अभिनेता को जांच में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करने और गवाहों को प्रभावित करने से बचने का निर्देश दिया गया है.

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को जांच में पूर्ण सहयोग करना होगा और मामले में हस्तक्षेप या गवाहों पर दबाव डालने की कोशिश नहीं करनी होगी. अभिनेता को अपना आवासीय पता बदलने से पहले अदालत को सूचित करना होगा और बिना अनुमति के देश छोड़ने की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार किया था. पुलिस ने अल्लू से पूछताछ भी की थी. हालांकि अल्लू अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया था. भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर घायल हो गया था. जो निजी अस्पताल में भर्ती है. 

इस मामले में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माताओं ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए, जबकि मैथ्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख रुपये दिए. फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को यह मुआवजा सौंपा.

Live TV

Advertisement
Advertisement