scorecardresearch
 

Film wrap: अल्लू अर्जुन बनेंगे 'शक्तिमान', रियलिटी शो में क्यों रोईं करिश्मा?

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में डबल धमाल होने वाला है. कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को 6 साल हो गए हैं.

Advertisement
X
अल्लू अजुुर्न
अल्लू अजुुर्न

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में डबल धमाल होने वाला है. कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को 6 साल हो गए हैं. 90s के सुपरहीरो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की प्लानिंग है. लेकिन इसके लीड हीरो की कास्टिंग को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है.

Advertisement

पंचायत के 'दामाद जी' ने गुपचुप रचाया निकाह, बेगम को करते दिखे Kiss, बोले- कुबूल है
पंचायत में गणेश उर्फ 'दामाद जी' का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ खान का निकाह हो गया है. इस बात की खबर खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है.

मनीषा रानी का डांस देख चिढ़ीं उर्फी, कैमरा पर सुनाए ताने, कैटफाइट देख हैरान मलाइका
डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में डबल धमाल होने वाला है.

कपिल शर्मा की शादी हुए 6 साल, पत्नी ग‍िन्नी संग आधी रात को किया भांगड़ा, Video
कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को 6 साल हो गए हैं. 12 दिसंबर 2018 में उन्होंने लेडी लव गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी. अब दोनों ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

अल्लू अर्जुन बनेंगे शक्तिमान? मुकेश खन्ना हुए इम्प्रेस, रणवीर को किया था रिजेक्ट
90s के सुपरहीरो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की प्लानिंग है. लेकिन इसके लीड हीरो की कास्टिंग को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है.

Advertisement

रियलिटी शो में रोईं करिश्मा, किसकी याद में छलके आंसू? बोलीं- कुछ कर भी पाऊंगी...
इंडियन सिनेमा के शोमैन राज कपूर को रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में स्पेशल ट्रिब्यूट दी जाएगी.

विराट-बच्चों संग अनुष्का ने बिताया बेस्ट डे, थीम पार्क में किया फन, खाया लजीज खाना
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हर पोस्ट चर्चा में रहती है. कपल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement