
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने नाम की तरह हर जगह 'रूल' कर लिया है. फिल्म हर दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड्स को तोड़ती ही जा रही है. अब शायद ही कोई रिकॉर्ड बचा हो जिसे अल्लू अर्जुन नहीं तोड़ पाएंगे. फिल्म ने अपना इंटरनेशनल राज भी कायम रखा है. 'पुष्पा 2' इंडिया की सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.
पुष्पा का नेशनल राज, इंटरनेशनल भी छाया
'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के बाद सिर्फ 7 दिनों में हर उस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. फिल्म इंडिया में तो ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर ही रही है, लेकिन इसका राज इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी ज्यादा फैला हुआ है. फिल्म मानो किसी बीमारी की तरह सभी को लग गई है, सब इसे देखने के लिए थिएटर्स की तरफ भाग रहे हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली और हर उस इंडियन फिल्म को पछाड़ दिया जिसके चर्चे हर तरफ होते थे.
ये रहा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:
इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने साउथ के मास्टर कहे जाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को भी मात दे दी है. 'बाहुबली 2' इंडिया की एक समय पर सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म थी. फिल्म को 10 दिन लगे थे इस कीर्तिमान को हासिल करने में, जिसे अल्लू अर्जुन ने एक ही हफ्ते में तोड़ दिया.
सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली इंडियन फिल्में (अभी तक)
फिल्म का नाम |
कितने दिन में |
---|---|
पुष्पा 2 | 7 दिन |
बाहुबली 2 | 10 दिन |
कल्कि 2898 एडी | 16 दिन |
केजीएफ चैप्टर 2 | 16 दिन |
RRR | 16 दिन |
जवान | 18 दिन |
पठान | 27 दिन |
'पुष्पा 2' का इंडिया में धमाका
पुष्पा 2 ने इंडिया में भी बेहतरीन कमाई कर डाली है. अपने पहले ही हफ्ते में फिल्म ने इंडिया में 687 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है जो किसी भी फिल्म से कई गुना ज्यादा है. 'पुष्पा 2' ने हर बड़ी बजट की फिल्म को मात देकर अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसे देखकर हर कोई अल्लू अर्जुन को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार मान रहा है. एक ही हफ्ते में पुष्पा ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में गर्दा उड़ा रखा है.
12 दिसंबर को दिल्ली में पुष्पा राज के सक्सेस को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है. फिल्म ने सबसे तेज 1000 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद एक इवेंट ऑर्गनाइज किया गया.
फिल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग का जलवा बहुत जबरदस्त है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ थिएटर्स के बाहर जमा हो रही है. फिल्म में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ खूद जंची है. लेकिन पहले पार्ट के विलेन फहाद फासिल का काम थोड़ा फीका पड़ा. फिल्म को डायरेक्ट सुकुमार ने किया है और ये 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.