बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 49 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं. लेकिन उनके लिंकअप्स की खबरें कई दफा सुनने को मिली हैं. हरियाणा की स्टार सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं. उनके घर फिर से बेटे ने जन्म लिया है.
8 साल से अफेयर, दूसरे धर्म में शादी कर रही एक्ट्रेस, रिश्ते से परिवार को था ऐतराज मगर...
मशहूर टीवी एक्ट्रेस आसिया काजी और एक्टर गुलशन नैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों इसी महीने 29 नवंबर को इंटीमेट वेडिंग करेंगे.
करोड़पति बिजनेसमैन की बांहों में अमीषा, गोद में बैठकर दिए पोज, यूजर्स बोले- अफेयर चल रहा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 49 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं. लेकिन उनके लिंकअप्स की खबरें कई दफा सुनने को मिली हैं.
'मेरा पति चाहे तो कर ले दूसरी शादी, पैसा है तो 4 शादियां भी मंजूर', एक्ट्रेस के बयान पर बवाल
हीरा सुमरू पाकिस्तानी सिनेमा की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हीरा ने कई सुपरहिट शोज में काम किया है. उन्हें फैंस का हमेशा प्यार भी मिला है.
16 की उम्र में झेला कास्टिंग काउच, बेहोशी में फायदा उठाने की कोशिश, मां ने जड़ा थप्पड़
रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. टीनएज से वो इंडस्ट्री में काम करने लगी थीं.
डिलीवरी के बाद बढ़ा सपना चौधरी का वजन, बड़े बेटे का दिखाया चेहरा, हो गया इतना बड़ा
हरियाणा की स्टार सपना चौधरी दूसरी बार मां बनी हैं. उनके घर फिर से बेटे ने जन्म लिया है.
'कपिल का करियर खत्म', जब ये सुनकर भड़के सिद्धू, शो पर लौटने का दिया हिंट
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले हैं. लंबे समय बाद सिद्धू को शो में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.