scorecardresearch
 

Cardi B की अतरंगी ड्रेस, देखकर याद आ जाएंगी उर्फी जावेद

उर्फी जावेद और कार्डी बी के स्ट्रिप्स बॉटम का पैटर्न और डिजाइन काफी हद तक सिमिलर है. यही वजह है कार्डी बी के इस बोल्ड लुक को देखकर लोगों को उर्फी जावेद याद आ रही हैं. आप बताइए आपको किसका लुक ज्यादा पसंद आया. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद और कार्डी बी
उर्फी जावेद और कार्डी बी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में कार्डी बी का बोल्ड लुक
  • कार्डी बी का लुक देख यूजर्स को आ रही उर्फी की याद

अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर कार्डी बी का बोल्डनेस के मामले में कोई जवाब नहीं है. कार्डी बी के सुपर सिजलिंग लुक्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. कार्डी बी ने अब अपना एक ऐसा बोल्ड लुक शेयर किया है, जिसे देखकर एक पल के लिए आपको उर्फी जावेद याद आ जाएंगी. 

Advertisement

उर्फी जावेद से इंस्पायर है कार्डी बी का लुक?

वैसे मानना पड़ेगा उर्फी जावेद के स्टाइल स्टेटमेंट को, क्योंकि पहले लोग किसी स्टार के आउटफिट्स की तुलना हॉलीवुड सेलेब्स से करते थे, लेकिन उर्फी जावेद ने फैशन वर्ल्ड में ऐसी क्रांति शुरू की है कि अब हॉलीवुड स्टार्स के लुक देखकर लोगों को एक्ट्रेस के आउटफिट्स याद आ जाते हैं. 

ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले एक डेनिम की कटआउट ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस के बिकिनी बॉटम के साथ कई सारी स्ट्रिप्स अटैच्ड थी, जिन्हें जोड़कर उर्फी ने स्कर्ट का लुक दिया था. अब कार्डी बी भी कुछ इसी तरह की स्ट्रिप्स से बनी पैंट में नजर आ रही हैं. 

10 साल में इतना बदला है भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee का लुक, फिर भी आंटी-बूढ़ी कहकर मजाक उड़ाते हैं लोग 

Advertisement

 

 

उर्फी जावेद और कार्डी बी के स्ट्रिप्स बॉटम का पैटर्न और डिजाइन काफी हद तक सिमिलर है. यही वजह है कार्डी बी के इस बोल्ड लुक को देखकर लोगों को उर्फी जावेद याद आ रही हैं. 

बोल्ड है कार्डी बी का लुक

कार्डी बी के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट ब्लू कलर की बिकिनी पहनी है. लेकिन उन्होंने अपनी बिकिनी को खास ट्विस्ट दिया है. कार्डी बी की बिकिनी बॉटम से पैंटअटैच्ड है, जो स्ट्रिप्स की मदद से बनाई गई है. गौर करने की बात ये है कि कार्डी के सैंडल्स भी उनके स्ट्रिप्स बॉटम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी इस बोल्ड ड्रेस के साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है. ब्लैक फंकी सनग्लासेस लगाकर कार्डी बी ने अपने लुक में थोड़ा ड्रामा एड किया है. 

Love In The Jungle: डेट‍िंग शो ने पार की हदें, कंटेस्टेंट का बात करना मना, लेकिन मिलेगा रात गुजारने का मौका 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

कार्डी बी का लुक कई लोगों को पसंद आ रहा है, जबकि उनका इतना बोल्ड अंदाज देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं. अपने सिजलिंग लुक को कार्डी ने सुपर बोल्ड कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- I look like SEX.

Advertisement

हमने आपको कार्डी बी और उर्फी जावेद दोनों के लुक्स दिखा दिए हैं. अब आप बताइए आपको किसका लुक ज्यादा पसंद आया. 
 

 

Advertisement
Advertisement