फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. कुछ वक्त पहले फिल्म को रिलीज डेट मिली थी. इसके अलावा बातचीत के दौरान अगस्त्य नंदा ने खुलासा किया कि वो काफी गंभीर एंजायटी से गुजर चुके हैं. इससे आगे बढ़ने में धर्म और आध्यात्म ने उनकी काफी मदद की है.
'रेपिस्ट-हत्यारे का रोल करने में शर्म नहीं', बॉलीवुड एक्टर्स पर डायरेक्टर का तंज
डायरेक्टर ओनिर ने बॉलीवुड एक्टर्स के गे किरदारों को निभाने को लेकर अपने नए इंटरव्यू में बात की है. ओनिर का कहना है कि स्ट्रेट एक्टर्स को रेपिस्ट और मर्डरर का किरदार निभाने में खुशी होती है, लेकिन गे किरदारों से वो दूर भागते हैं.
Crew Teaser: एयर होस्टेस की नौकरी से दुखी करीना-तब्बू-कृति, बड़ा बनने के लिए मचाएंगी तबाही
ये हाइली एंटीसिपेटेड फिल्म है जो एक दमदार कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर भी होने वाली है. 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन को एयर होस्टेस के अवतार में देखा जाएगा. ये टीजर काफी मजेदार था.
मिर्जापुर की बीना ने मांगा काम, तब मिला रोल, बताया कैसे शूट हुआ था इंटीमेट सीन
रसिका दुग्गल को 'मिर्जापुर' से पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया की दूसरी पत्नी बीना का किरदार निभाया था. अब एक इंटरव्यू में रसिका दुग्गल ने बताया है कि ये शो उन्हें कैसे मिला था. साथ ही उन्होंने शो में दिए इंटीमेट सीन्स को लेकर भी बात की.
महाभारत सीरियल के 'कृष्ण' नीतीश भारद्वाज की प्रॉपर्टी बेचना चाहती हैं Ex वाइफ, कोर्ट से मांगी मदद
23 फरवरी को स्मिता भारद्वाज ने मुंबई के फैमिली कोर्ट से नीतीश की संपत्ति की बिक्री के लिए मदद मांगी है. उन्होंने तलाक के एवेज में पैसों की मांग की है. ये भी आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बच्चियों की परवरिश के लिए एक रुपये तक नहीं दे रहे हैं.
अमिताभ के नाती ने देखे खराब दिन, मेंटल हेल्थ का था बुरा हाल, अगस्त्य नंदा ने बताया किसने की मदद
बातचीत के दौरान अगस्त्य नंदा ने खुलासा किया कि वो काफी गंभीर एंजायटी से गुजर चुके हैं. इससे आगे बढ़ने में धर्म और आध्यात्म ने उनकी काफी मदद की है. पॉडकास्ट के दौरान अगस्त्य से पूछा गया कि क्या यंगर जनरेशन अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने को लेकर ज्यादा ओपन हैं.
8 घंटे की ड्राइव, जंगल में पार्टी, Saif Ali Khan ने बताया कैसे हुई Ajay Devgn के साथ दोस्ती
अजय की तारीफ करते हुए सैफ ने उन्हें 'अमेजिंग' बताया और कहा कि वो बहुत फनी और फ्रेंडली हैं. 'कच्चे धागे' के आउटडोर शूट को याद करते हुए सैफ ने बताया, 'हमने साथ में बहुत समय बिताया. सेट पर हाथों में हथकड़ी पहने हुए और राजस्थान में ड्राइव करते हुए. कभी-कभी हम लगातार आठ घंटे ड्राइव करते थे.'
अगला 'देशभक्त हीरो' बनने के चक्कर में, बोरिंग होते जा रहे Sidharth Malhotra? 'योद्धा' पर होगा करियर का दांव
करियर की शुरुआत में सिद्धार्थ एक्शन और सीरियस फिल्मों के बीच 'हंसी तो फंसी' या 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्में कर रहे थे, जो बड़े पर्दे पर उन्हें अलग-अलग वैरायटी में लेकर आ रही थीं. मगर इधर के कुछ सालों में लगता है सिद्धार्थ के पास ऐसी स्क्रिप्ट ही नहीं पहुंच रहीं.