बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन को ऐसे ही नहीं कहा जाता है. अमिताभ ने हर उम्र में अपने आप को साबित किया है. जैसे-जैसे उनकी उम्र बड़ी हो रही है उसी क्रम में काम के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. ये देख कर सभी दंग रह जाते हैं कि कैसे एक्टर इस उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन निसंदेह युवाओं के लिए आज के दौर में सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. हाल ही में एक्टर सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे दिन में कितने घंटे काम करते हैं. मगर अपनी इस बात को बताने का उनका अंदाज जरा मजाकिया था.
अमिताभ ने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया जिसमें वे उत्साह से भरपूर नजर आ रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- उन्होंने मुझसे कहा 'अमित जी, आप मुझे इग्नोर कर रहे हैं. मित्र हैं मेरे, सोचा उत्तर दे दूं - तो कहा मैंने- "भैया, 12-15 घंटे काम करने के बाद केवल snoring का समय मिलता है, ignoring का नहीं."
बता दें कि एक्टर इन दिनों केबीसी 12 की शूटिंग में पूरी तरह से मशगूल हैं. अमिताभ ने ज्यादा काम करना अपना रूटीन बना लिया है जिसे वे पिछले कई दशकों से फॉलो करते आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया था और दिन भर अपने काम करने की व्यथा बताई थी. उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा था- चले हम भैया, काम पे, पहने पैंगोलिन मास्क, पंद्रह घंटे, काम है करना, यही है अपना टास्क!
कोरोना वायरस को हरा काम पर लौटे अमिताभ
अमिताभ कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर काम पर वापस लौटे हैं और पूरी मेहनत और लगन के साथ केबीसी के नए सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. इस बार केबीसी में कोरोना वायरस के मद्देनजर काफी बदलाव किए गए हैं. प्रशंसक शो पर हर बार की तरह इस बार भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.