'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर देखने के बाद लोग बॉलीवुड वेटरन अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते नहीं थक रहे थे. फिल्म में अश्वत्थामा का माइथोलॉजी बेस्ड किरदार निभा रहे अमिताभ का लुक, उनका एक्शन और उनकी कहानी का पूरा आर्क देखकर लोग चौंक गए.
बुधवार को 'कल्कि 2898 AD' के एक इवेंट में ये बात सामने आई कि जब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन को पहली बार अपनी कहानी का आईडिया आया, तो उन्होंने अश्वत्थामा के रोल के लिए अमिताभ बच्चन का नाम ही सोचा था. मुंबई में चल रहे इस इवेंट में जब अमिताभ से पूछा गया कि पहली बार फिल्म का आईडिया सुनकर उनका रिएक्शन कैसा था? तो उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया.
'ये आखिर पी क्या रहा है'
इवेंट होस्ट कर रहे एक्टर राणा दग्गुबती से बच्चन साहब ने कहा, 'जब नागी (नाग अश्विन) मेरे पास आए और उन्होंने मुझे ये आईडिया समझाया, तो उनके जाने के बहुत देर बाद तक मैं सोच रहा था... नागी पी क्या रहा है! ऐसा कुछ सोचना, एकदम विस्फोटक आईडिया है. और आपने अभी जो कुछ विजुअल्स देखे हैं, इनके साथ ये यकीन पर पाना मुश्किल था कि कोई यहां तक सोच सकता है जो इतने आगे के भविष्य पर बेस्ड है, और सबसे बड़ी बात इसे पूरा भी सकता है.'
अमिताभ ने आगे बताया, 'फिल्म की शूटिंग के समय हमें एहसास हुआ कि चाहे उसने कुछ भी सोचा हो, उनके पास उसे पूरा करने के लिए सारा मैटेरियल, सारे इफेक्ट्स हैं. मेरे लिए इसका हिस्सा बनना भी इतना कमाल का अनुभव है जो मैं कभी नहीं भूल सकता.'
कमल हासन को लुक के लिए करनी पड़ी बहुत मशक्कत
एकदम साधारण से लुक में रहने वाले और किसी इंजीनियरिंग स्टूडेंट जैसे दिखने वाले डायरेक्टर नाग अश्विन, एक ऐसी शानदार कहानी पर्दे पर ला रहे हैं कि उन्हें देखकर कोई मान ही नहीं सकता कि ये इस लड़के का विजन है. क्या कमल हासन को यकीन था कि अश्विन ऐसा कमाल कर पाएंगे?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे लोगों से मिलने की आदत है, जो एकदम साधारण दिखते हैं और असाधारण चीजें करते हैं. मेरे मेंटोर खुद एक गवर्नमेंट ऑफिसर जैसे लगते थे और ऐसे आदमी थे कि उन्हें देखकर सबसे पहले यही लगता था कि इनकम टैक्स की रेड पड़ी है.'
'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर में कमल हासन की सिर्फ एक झलक भर नजर आई है. और उनके लुक ने अभी से फिल्म फैन्स को थिएटर्स में जाने भर की पूरी एक्साइटमेंट दे दी है. कमल ने बताया कि इस लुक के लिए वो नाग अश्विन के साथ लॉस एंजेलिस भी गए.
पहले उन्होंने यहां अश्विन को कुछ सजेशन दिए. उनका पहला सजेशन सुनकर उन्होंने कहा कि ये तो फिल्म में बच्चन साहब कर रहे हैं. फिर उन्होंने सलाह दी कि उनके किरदार को आर्मर पहनाया जा सकता है, लेकिन अश्विन ने बताया कि फिल्म में प्रभास का किरदार वो कर रहा है. इसलिए कमल के किरदार का लुक तैयार करने में काफी रिसर्च और समय लगा.
'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण ने भी काम किया है.