scorecardresearch
 

ट्विटर पर इस मामले में सलमान-अक्षय से भी आगे निकल गए अमिताभ बच्चन!

अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है. वे पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  हैं. जी हां, इस समय अमिताभ के 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका रोज फैन्स से रूबरू होना, अलग-अलग बातें शेयर करना सभी को खूब पसंद आता है. इसके अलावा अमिताभ खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं. वे उस काम में भी काफी आगे हैं.

Advertisement

ट्विटर की दुनिया में अमिताभ ने रचा कीर्तिमान

अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है. वे पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  हैं. जी हां, इस समय अमिताभ के 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वे इस मामले में अब सलमान, अक्षय और शाहरुख से भी आगे निकल गए हैं. वे इस कड़ी में बादशाह बन गए हैं.

जब अमिताभ बच्चन को भी अपनी इस सफलता का अहसास हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा- सभी फॉलोअर्स, दोस्तों के अपार प्यार के लिए दिल से शुक्रिया. अब अमिताभ का ये पोस्ट छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम शब्दों में अपने दिल की बात फैन्स तक पहुंचा दी है.

Advertisement

वैसे अमिताभ बच्चन की ये सफलता हैरान नहीं करती है. एक्टर जिस अंदाज में और जिस सक्रियता से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, उसे देखते हुए वे आने वाले समय में और भी कई रिकॉड तोड़ सकते हैं. मालूम हो कि इस समय सलमान खान के 41.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं शाहरुख के 40.9 मिलियन और अक्षय के 38.2 मिलियन. ऐसे में अमिताभ इस रेस में काफी आगे निकल गए हैं.

शुरू होगी कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. खबर तो ऐसी भी आ रही हैं कि अमिताभ कोरोना से जंग जीतने के बाद अब कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement