सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका रोज फैन्स से रूबरू होना, अलग-अलग बातें शेयर करना सभी को खूब पसंद आता है. इसके अलावा अमिताभ खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं. वे उस काम में भी काफी आगे हैं.
ट्विटर की दुनिया में अमिताभ ने रचा कीर्तिमान
अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है. वे पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जी हां, इस समय अमिताभ के 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वे इस मामले में अब सलमान, अक्षय और शाहरुख से भी आगे निकल गए हैं. वे इस कड़ी में बादशाह बन गए हैं.
जब अमिताभ बच्चन को भी अपनी इस सफलता का अहसास हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा- सभी फॉलोअर्स, दोस्तों के अपार प्यार के लिए दिल से शुक्रिया. अब अमिताभ का ये पोस्ट छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम शब्दों में अपने दिल की बात फैन्स तक पहुंचा दी है.
all the affection of the followers and friends and the Ef .. gratitude and love ever https://t.co/UC4FkLHal4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2020
वैसे अमिताभ बच्चन की ये सफलता हैरान नहीं करती है. एक्टर जिस अंदाज में और जिस सक्रियता से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, उसे देखते हुए वे आने वाले समय में और भी कई रिकॉड तोड़ सकते हैं. मालूम हो कि इस समय सलमान खान के 41.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं शाहरुख के 40.9 मिलियन और अक्षय के 38.2 मिलियन. ऐसे में अमिताभ इस रेस में काफी आगे निकल गए हैं.
शुरू होगी कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग
वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. खबर तो ऐसी भी आ रही हैं कि अमिताभ कोरोना से जंग जीतने के बाद अब कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.