scorecardresearch
 

निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं Amrapali Dubey? 2 बच्चों के पिता संग हैं अफेयर के चर्चे

आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) से की थी. इस फिल्म से ये जोड़ी ऐसी छाई की हर मूवी में साथ नजर आने लगी.

Advertisement
X
आम्रपाली दुबे, निरहुआ
आम्रपाली दुबे, निरहुआ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निरहुआ-आम्रपाली की अनकही स्टोरी
  • भोजपुरी स्टार्स का ये रिश्ता क्या कहलाता है?

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बन कर आती है. पर ये पूरा सच नहीं है, क्योंकि कुछ जोड़ियां सिनेमा वाले भी बनाते हैं. जैसे भोजपुरी सिनेमा की आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को देख लीजिये. निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार्स हैं, जिन्हें हमेशा ही साथ देखने की आदत हो गई. फिल्म हो या चुनाव का मैदान आम्रपाली और निरहुआ साये की हर पल संग नजर आते हैं. यही नहीं, आम्रपाली ने अपने करियर की ज्यादातर फिल्में निरहुआ संग ही की है, जानते हैं क्यों. 

Advertisement

निरहुआ-आम्रपाली का खास रिश्ता
आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) से की थी. इस फिल्म से ये जोड़ी ऐसी छाई की हर मूवी में साथ नजर आने लगी. इसी बीच आम्रपाली और निरहुआ के अफेयर की खबरें भी छापी जाने लगीं, लेकिन इन दोनों ने कभी इस पर खुल कर नहीं बोला. पर हां समय-समय पर अपनी बातों से ये जरूर जाहिर करने लगे कि इनका रिश्ता कुछ खास है. 

किस खास दोस्त के साथ लंंदन में काजोल की बेटी Nysa Devgan? मस्ती करते हुए दिखीं

रिपोर्ट के मुताबिक, आम्रपाली और निरहुआ ने करीब 33 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया. इस बारे में जब आम्रपाली से पूछा गया, तो वो कहती हैं कि निरहुआ एक अच्छे एक्टर हैं और जमीन से जुड़े हुए इंसान भी. इसलिये उन्हें उनके साथ काम करना बेहद पसंद है. यही नहीं, आम्रपाली तो यहां तक कह चुकी हैं कि निरहुआ जैसा पार्टनर मिलना बेहद सौभाग्य की बात है. 

Advertisement

बारिश में भुट्टा खाने निकलीं Poonam Pandey, लगाया नींबू-नमक, फिर हुआ ये...

निरहुआ भी खास मौकों पर आम्रपाली दुबे को स्पेशल फील कराते रहते हैं. एक बार आम्रपाली के बर्थडे पर निरहुआ ने उन्हें सपनों की रानी तक बता डाला था. वहीं कपिल शर्मा शो पर निरहुआ,आम्रपाली के लिये एक स्पेशल गाना गाते हुए भी दिखे थे. पहले तो आम्रपाली सिर्फ फिल्मों में निरहुआ के साथ दिखती थीं, लेकिन आजमगढ़ उपचुनाव में वो जिस निरहुआ के साथ डटी रहीं, वो उनके मजबूत रिश्ते एक छोटी सी कहानी बयां करता है. 2000 में निरहुआ की शादी मंशा देवी संग हुई थी, जिससे उनके बच्चे भी हैं. वहीं आम्रपाली 35 की उम्र में अब तक कुंवारी हैं. बाकी हम इनके रिश्ते पर क्या कहें. इनकी तस्वीरें ही बहुत कुछ कह जाती हैं. 

Advertisement
Advertisement