भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जब भी स्क्रीन पर आती हैं छा जाती हैं. उनके रील वीडियोज का भी यही हाल है. एक्ट्रेस की हर पोस्ट वायरल होती है. आम्रपाली का ऐसा ही एक रील वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस ने नागिन डांस कर फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं.
आम्रपाली दुबे का जबरदस्त डांस
आम्रपाली दुबे इस वीडियो में भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू संग नजर आ रही हैं. दोनों 'नाच रे पतरकी 2.0' गाने पर थिरक रहे हैं. 'नाच रे पतरकी 2.0' गाने पर आम्रपाली दुबे को कमर मटकाते देख फैंस भी झूमने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. आम्रपाली के नागिन डांस के तो क्या ही कहने. जितनी बार भी देखो कम है. आम्रपाली दुबे वीडियो में नीली साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी
स्क्रीन पर साथ दिखेंगे आम्रपाली-अरविंद
अपने इसे लुक को एक्ट्रेस ने ग्लासेज, चूड़ियों, ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. वहीं अरविंद कुमार कल्लू येलो कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आ रहे हैं. आम्रपाली और अरविंद की ट्यूनिंग और डांस मूव्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. आम्रपाली और अरविंद की जोड़ी हिट है. दोनों जल्द ही एक मूवी में नजर आने वाले हैं. जिसका नाम शादी मुबारक है. शूटिंग पूरी हो चुकी है. आम्रपाली और अरविंद की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
Salman Khan का पारा हाई, क्यों दी Chiranjeevi की फिल्म Godfather छोड़ने की धमकी?
शूटिंग सेट से आम्रपाली ने अरविंद संग कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म परिवर्तन से उनका फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मे शुमार की जाती हैं. वे हिंदी टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. आम्रपाली का ये रील वीडियो आपको कैसा लगा? जरूर बताएं.