scorecardresearch
 
Advertisement

Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट, सामने आया शुभ विवाह का वीडियो

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2024, 5:56 AM IST

12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे. 

anant ambani and radhika merchant anant ambani and radhika merchant

12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. कर्दाशियां सिस्टर्स, जॉन सीना, रेमा, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी साल की सबसे बड़ी शादी के गवाह बने. 

अनंत-राधिका की आलीशान शादी को यकीनन सालों तक याद रखा जाएगा. दूल्हे राजा करोड़ों की लग्जरी कार में सवार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे. वहीं राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल गुजराती रंग लाल और सफेद वाला लहंगा पहना. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे.

अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी अपडेट यहां पढ़ें...
 

5:56 AM (8 महीने पहले)

विदाई में मल्टी-पैनल बनारसी ब्रोकेड लहंगे में नजर आईं राधिका मर्चेंट

Posted by :- Nuruddin

राधिका मर्चेंट अब अनंत अंबानी की दुल्हनिया बन गई हैं. विदाई में उन्होंने मल्टी-पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

 

2:33 AM (8 महीने पहले)

अनंत-राधिका की हुई शादी, वरमाला की आई तस्वीर

Posted by :- Nuruddin

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल के वरमाला की तस्वीर सामने आई है.

11:26 PM (8 महीने पहले)

सामने आई शादी की पहली तस्वीर

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कपल की पहली तस्वीर सामने आ गई है. दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले एक दूसरे को थामे नजर आ रहे हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
10:56 PM (8 महीने पहले)

अनंत-राधिका की हुई जयमाला

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जयमाला हो चुकी है. शादी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन संग उनके घरवाले मस्ती करते दिख रहे हैं. 

 

Advertisement
10:46 PM (8 महीने पहले)

दुल्हन राधिका मर्चेंट का लुक वायरल

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. राधिका ने ट्रेंडिशनल गुजराती रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

 

10:25 PM (8 महीने पहले)

अनंत की पगड़ी में भाभी ने लगाई कलगी

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की शादी से उनकी पगड़ी की रस्म का वीडियो सामने आ गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

10:22 PM (8 महीने पहले)

शादी में पहुंचे बोरिस जॉनसन

Posted by :- pallavi

इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

9:33 PM (8 महीने पहले)

शादी में पहुंचीं प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शुरुआत से ही रणवीर सिंह रंग जमा रहे हैं. अब उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी वेन्यू पर एंट्री कर ली है. प्रेग्नेंट दीपिका को अपनी मां उजाला के साथ देखा गया. एक्ट्रेस ने खूबसूरत रेड सूट पहना था.

 

9:24 PM (8 महीने पहले)

किम कर्दाशियां का देसी लुक

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की शादी में बहुत से विदेशी स्टार्स ने शिरकत की है. इसमें किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी शामिल हैं. दोनों बहनों को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई खूबसूरत साड़ी पहने देखा गया.

किम और क्लोई कर्दाशियां
Advertisement
8:38 PM (8 महीने पहले)

अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए बाबा रामदेव

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जोड़ी को आशीर्वाद देने योग गुरु बाबा रामदेव भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच गए हैं. उनका फूल माला से स्वागत किया गया.

बाबा रामदेव
8:35 PM (8 महीने पहले)

अनंत की शादी में शाहरुख-सलमान

Posted by :- pallavi

शाहरुख खान और सलमान खान की एंट्री एकदम रॉयल अंदाज में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एंट्री हुई. शाहरुख को अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पैपराजी को पोज देते देखा गया. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अथिया शेट्टी और उनके पति केएल राहुल भी शादी का हिस्सा बनने पहुंच गए हैं.

शाहरुख खान और गौरी खान

 

7:29 PM (8 महीने पहले)

अनंत की बारात में नाचीं प्रियंका चोपड़ा

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की बारात में सितारों की मस्ती अलग ही देखने को मिल रही है. रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने अपने डांस से इस बारात में कहर ढाया हुआ है. शादी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे अनंत की बारात के साथ प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को नाचते हुए देखा जा सकता है. 

 

6:58 PM (8 महीने पहले)

शादी में पहुंचे प्रियंका-सुहाना

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की शादी में शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान की एंट्री हो गई है. इसके अलावा उनके बेस्ट फ्रेंड ओरी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी शादी में शामिल होने आए हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
करण जौहर
ओरी

 

सुहाना खान और आर्यन खान
6:42 PM (8 महीने पहले)

अनंत अंबानी की बारात में नाचे जॉन सीना

Posted by :- pallavi

WWE रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना, अनंत अंबानी की शादी में भरपूर मस्ती कर रहे हैं. जॉन को शादी में साफा बंधवाते देखा गया. इसके बाद जॉन सीना, अनंत की बारात में नाचते हुए भी दिखे. जॉन सीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी अनंत और राधिका की शादी में नाचते हुए शामिल होने आ गए हैं.

अनंत अंबानी की बारात में नाचते जॉन सीना
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

 

Advertisement
6:31 PM (8 महीने पहले)

परिवार संग पहुंचे रजनीकांत

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए साउथ के सुपरस्टार और थलाइवर रजनीकांत अपनी पत्नी लता, बेटी सौन्दर्या और उनका परिवार पहुंच गया है. रजनीकांत के बाद क्रिकेट के थलाइवर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग सेरेमनी में एंट्री ली. 

रजनीकांत अपने परिवार के साथ
महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ

 

6:08 PM (8 महीने पहले)

अनंत-राधिका की शादी में आए संजय दत्त

Posted by :- pallavi

अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में सितारों का आना जारी है. इस शादी में संजय दत्त अपने दोस्त के साथ एंट्री कर चुके हैं. इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा भी शादी का हिस्सा बने हैं. सभी को रॉयल लुक में देखा गया.

संजय दत्त

 

जेनेलिया डीसूजा और रितेश देशमुख
6:00 PM (8 महीने पहले)

मेहमानों को बंधने लगा साफा

Posted by :- pallavi

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम अलग ही है. वेडिंग फंक्शन में मेहमानों को साफा बांधा जाने लगा है. कुछ ही देर में रस्मों की शुरुआत भी होने जा रही है. WWE रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना को अन्नत अंबानी की शादी में साफा बंधवाते देखा जा सकता है. 

 

5:18 PM (8 महीने पहले)

शादी में पहुंचे फिल्मी सितारे

Posted by :- Hansa Koranga

जियो वर्ल्ड सेंटर में फिल्मी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी सेलेब्स ट्रैडिशनल लुक में दिखे. देखें कौन-कौन पहुंच रहा है...

वीवीआईपी गेस्ट संग अंबानी फैमिली
अर्जुन कपूर
इब्राहिम-सारा अली खान
अनन्या पांडे
राजकुमार राव-पत्रलेखा
खुशी कपूर
4:58 PM (8 महीने पहले)

दूल्हे राजा अनंत का फर्स्ट लुक आउट

Posted by :- Hansa Koranga

अंबानी परिवार वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचा. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की पहली फोटो सामने आई है. पिंक लहंगे में श्लोका खूबसूरत लगीं. सज धजकर तैयार पूरी फैमिली ने दूल्हे अनंत संग पैप्स को पोज दिए. अनंत गोल्डन शेरवानी में हैंडसम लगे. नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर Ranghaat घाघरा पहना.

अंबानी परिवार
Advertisement
4:50 PM (8 महीने पहले)

वेडिंग वेन्यू पहुंचे जॉन सीना- जैकी श्रॉफ

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के यादगार दिन का गवाह बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री और विदेशी सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. WWE रेसलर जॉन सीना, जैकी श्रॉफ के अलावा विधु विनोद चोपड़ा अपनी फैमिली संग पहुंचे. जॉन सीना ट्रैडिशनल लुक में दिखे. स्काई ब्लू बंदगला सूट और व्हाइट पैंट में वो हैंडसम लगे.

विधु विनोद चोपड़ा फैमिली के साथ
जैकी श्रॉफ
जॉन सीना
4:37 PM (8 महीने पहले)

एंटीलिया से निकले अनंत अंबानी

Posted by :- Hansa Koranga

दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी दुल्हन राधिका को लेने एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर निकल चुके हैं. फूलों की चादर से सजी अनंत की कार मेन अट्रैक्शन रही. ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ अनंत एंटीलिया से रवाना हुए. (फोटोज- योगेन शाह)

एंटीलिया के बाहर बजे ढोल नगाड़े
अनंत की कार
4:33 PM (8 महीने पहले)

वेडिंग वेन्यू पहुंचने लगे सितारे

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत की शादी के लिए मेहमानों का वेडिंग वेन्यू (जियो वर्ल्ड सेंटर) में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और वीर पहाड़िया जश्न में शामिल होने पहुंचे. दोनों रेड वाइब्रेंट कुर्ते में हैंडसम लगे.

वीर पहाड़िया
मीजान जाफरी
3:57 PM (8 महीने पहले)

मुकेश-नीता अंबानी के पिता को किया याद

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत की शादी के मौके पर अंबानी परिवार ने घर के अहम सदस्यों को याद किया है. वेडिंग वेन्यू पर नीता अंबानी के पिता (रविंद्रभाई दलाल) और मुकेश अंबनी के पापा (धीरूभाई अंबानी) की तस्वीरों को लगाया गया है. दोनों की तस्वीरों के फ्रेम के चारों तरफ फूलों से डेकोरेशन की गई है. 

3:27 PM (8 महीने पहले)

फूलों की चादर से सजी अनंत की कार

Posted by :- Hansa Koranga

एंटी‍ल‍िया से VVIP बाराती और परिवार के लोग निकलने लगे हैं. कुछ देर में अनंत अंबानी के सिर पर सेहरा बंधेगा. सभी मेहमानों के स्वागत के लिए अंबानी परिवार तैयार है. अनंत की करोड़ों की Rolls Royce कार को रेड एंड व्हाइट फूलों की चादर से सजाया है. बाकी फैमिली गाड़ियों को भी फूलों से डेकोरेट किया गया है.

अनंत अंबानी की कार
Advertisement
3:19 PM (8 महीने पहले)

मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत-राधिका की शाही शादी में राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के बाद यूपी के कद्दावर नेता अखिलेश यादव मुंबई पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश को देख उनके सपोर्ट्स की भीड़ इकट्ठा हो गई.

अखिलेश यादव
2:42 PM (8 महीने पहले)

थोड़ी देर में निकलेगी अनंत की बारात

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी का शादी का जश्न शुरू हो चुका है. थोड़ी देर में उनकी बारात एंटीलिया से निकलेगी. अनंत अंबानी से सिर पर सेहरा बंधेगा. एंटीलिया के बाहर ढोल, नगाड़े, तुतारी बजने लगे हैं. अंबानी निवास लाइट्स और फूलों से सज चुका है. रात 8 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में मिलनी और वरमाला होगी. 9.30 बजे लगन विधि का मुहूर्त है.

2:15 PM (8 महीने पहले)

अनंत की शादी में पहुंचे यश

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी की शाही शादी में शामिल होने केजीएफ स्टार रॉकी यानी यश मुंबई पहुंचे हैं. ब्लैक टीशर्ट में वो हैंडसम लगे. उनके साथ पत्नी राधिका पंडित भी मौजूद थीं. दोनों ने पैप्स को पोज दिए.

यश
पत्नी संग यश
2:10 PM (8 महीने पहले)

मेहमानों को परोसा जाएगा ये खास पान

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी की शादी में बनारस के चौक इलाके में स्थित रामचंद्र पान की दुकान से भी पान विक्रेता पहुंचे हैं. पान विक्रेता अशोक चौरसिया को शादी में खासतौर से तैयार किए गए पान को परोसने की जिम्मेदारी दी गई है. उनके बेटे राघव चौरसिया ने बताया कि अनंत अंबानी की शादी में सोने की वर्क वाला पान परोसा जाएगा. इसे नीता अंबानी ने उस समय तय किया था जब वाराणसी घूमने आई थीं. उन्होंने भी उनकी दुकान के पान का स्वाद लिया था.

उनके मुताबिक, सबसे अच्छे पान में चांदी और सोने की वर्क वाला पान आता है. जो ₹200 से लेकर ₹1200 तक का होता है. इसमें होममेड मसाले और कत्थे का इस्तेमाल किया जाता है. बतौर पान विक्रेता राघव तीसरी पीढ़ी हैं और वह बताते हैं कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि इतने बड़े आयोजन में उनके पिता जी को पान परोसने का मौका मिला है.

1:15 PM (8 महीने पहले)

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना

Posted by :- Hansa Koranga

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीते कई दिनों से वो फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के लिए ट्रैवल कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिन से वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. एक्टर अब अनंत और राधिका की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे. अनंत ने उनसे पर्सनली मिलकर शादी का कार्ड दिया था.

 

(इनपुट- तुषार जोशी)

Advertisement
1:06 PM (8 महीने पहले)

जॉन सीना को पैप्स ने किया कैप्चर

Posted by :- Hansa Koranga

पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने मुंबई पहुंचे हैं. एंटीलिया सभी मेहमानों के स्वागत के लिए सज चुका है.

एंटीलिया
जॉन सीना
12:48 PM (8 महीने पहले)

मुंबई पहुंचे लालू यादव

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में शिरकत करने कद्दावर राजनेता लालू यादव पहुंचे हैं. लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी दिखे. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

लालू यादव
12:07 PM (8 महीने पहले)

अंबानी के जश्न में शामिल होने पहुंचे सिंगर रेमा

Posted by :- Hansa Koranga

ग्लोबल सेंसेशन रेमा (डिवाइन इकुबोर) अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. सिंगर की एयरपोर्ट से फोटो सामने आई है. उनका calm down गाना फेमस है. इसे 100 करोड़ बार सुना गया है. रीमा नाइजीरियन सिंगर है. 2019 में बनाए उनके गाने 'काम डाउन' ने संगीत की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. रीमा को मुंबई से खास लगाव है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो जानते हैं कि शाहरुख खान और सलमान कौन हैं. मुझे भारत के कल्चर से प्यार है. अंबानी परिवार की शादी में रीमा की एंट्री ये बता रही है कि आज रात का जश्न सोच से भी परे होने वाला है. पूरा मुंबई आज कहेगा Calm Down.

रेमा
11:25 AM (8 महीने पहले)

अनंत की शादी में पहुंची ओरी की दोस्त

Posted by :- Hansa Koranga

अमेरिकन ज्वैलरी इंफ्लूएंसर और ओरी की दोस्त julia hackman chafé ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए मुंबई पहुंची हैं. ईशा अंबानी ने उनका वेलकम किया.

ओरी को देने टक्कर अंबानी की शादी में आई ये लड़की, ईशा अंबानी ने किया वेलकम
 

 

11:05 AM (8 महीने पहले)

अंबानी के जश्न में शामिल होंगे साउथ सितारे

Posted by :- Hansa Koranga

साउथ सुपरस्टार यश भी अनंत और राधिका की शादी में शिरकत करेंगे. केजीएफ एक्टर यश के अलावा साउथ इंडस्ट्री के और भी दिग्गज सितारे जैसे रामचरण, रश्मिका मंदाना, एटली भी अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement
10:29 AM (8 महीने पहले)

काशी में नीता अंबानी, मांगी अनंत-राधिका के लिए दुआ

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कुछ दिनों पहले नीता अंबानी उनके लिए दुआ मांगने काशी गई थीं. नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने पावन नगरी काशी यात्रा का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया वाराणसी के कल्चर, भक्ति भाव से वो हमेशा उनका जुड़ाव रहा है. अंबानी परिवार, अनंत और राधिका की शादी समारोह में  वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.

 

9:53 AM (8 महीने पहले)

खास वजह से इंडिया आई हैं कर्दाशियां सिस्टर्स

Posted by :- Hansa Koranga

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, किम और क्लोई अपने रियलिटी शो 'द कर्दाशियंस' के लिए अंबानी वेडिंग को कैप्चर करेंगे. अनंत-राधिका की शादी के एक्सपीरियंस को कैप्चर किया जाएगा. किम की टीम ने शादी के लिए मुंबई आने और जाने के मोमेंट्स को भी डॉक्यूमेंट करने का प्लान किया है. 

(Input- तुषार जोशी)

9:31 AM (8 महीने पहले)

अंबानी परिवार ने की भव्य शिव पूजा

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत-राधिका की शादी से पहले 10 जुलाई को अंबानी परिवार ने भव्य पूजा रखी, जिसका इनसाइड वीडियो सामने आ चुका है. पहले अंबानी फैमिली ने भव्य शिवलिंग पर दूध-जल और फूल चढ़ाए. इसके बाद हवन किया गया. वहां मौजूद सभी मेहमानों ने महादेव के नाम के जयकारे लगाए.

 

9:19 AM (8 महीने पहले)

अनंत-राधिका की शादी के शाही मेहमान

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में इंटरनेशनल सेलेब्रिटी शामिल होंगे. इटैलियन टैक्सटाइल ऑनर लोरो पियाना, रेंजी फैमिली, हिल्टन फैमिली वेडिंग अटेंड करेगी. पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर मुंबई पहुंच चुके हैं. 

(Input- तुषार जोशी)

9:14 AM (8 महीने पहले)

ममता बनर्जी से मिले मुकेश अंबानी

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत अंबानी की शादी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी भी शामिल होंगी. गुरुवार शाम को मुकेश अंबानी ने उनसे मुलाकात की और ग्रैंड वेलकम किया.

(इनपुट- Indrajit Kundu)

मुकेश अंबानी-ममता बनर्जी
मुकेश अंबानी-ममता बनर्जी
Advertisement
8:40 AM (8 महीने पहले)

मुंबई पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट

Posted by :- Hansa Koranga

अनंत-राधिका की शाही शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, बोरिस जॉनसन, किम-क्लोई कर्दाशियां, शाहरुख खान भी इंडिया पहुंच चुके हैं. शादी में खेल, राजनीति, एंटरटेनमेंट जगत के नामी लोग शिरकत करेंगे.

8:37 AM (8 महीने पहले)

अनंत की दुल्हन बनेंगी राधिका

Posted by :- Hansa Koranga

12 जुलाई को राधिका और अनंत की शादी होने वाली है. जामनगर से उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई थी. अब आखिर वो दिन आ गया है जब राधिका मिसेज अनंत अंबानी बनेंगी. उनके शादी के फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे. 

Advertisement
Advertisement