scorecardresearch
 

Film wrap: अनंत-राधिका की शादी में 60 डांसर करेंगे परफॉर्म, गश्मीर महाजनी ने एक्टर्स के फेक एटीट्यूड की खोली पोल

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी के सेलिब्रेशन में लग्जरी और भव्यता को अलग पैमाने पर ले जाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
X
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अंबानी परिवार के लिए ग्रैंड इवेंट्स का आयोजन करना कोई बड़ी बात नहीं है. अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए नीता अंबानी ने जामनगर की सूरत बदल दी थी. इसके अलावा गशमीर ने बताया कि पब्लिक की नजर में होना कैसा फील होता है. कैसे ये हर एक्टर के लिए जरूरी है.

Advertisement

100 साल की उम्र में हुआ इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, आख‍िरी दिनों में ऐसा था हाल
मशहूर एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है. वो 100 साल की थीं. स्मृति ने महज 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने बंगाली फिल्म 'संध्या' से शोबिज की दुनिया में कदम रखा. बंगाली फिल्मों के अलावा उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. 

Exclusive: अनंत-राधिका की शादी में होगा फ्लैश मॉब, 60 डांसर करेंगे परफॉर्म, इस कोरियोग्राफर ने संभाला जिम्मा
अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी के सेलिब्रेशन में लग्जरी और भव्यता को अलग पैमाने पर ले जाने की तैयारी कर रहा है. स्टार्स से भरी मेहमानों की लिस्ट के साथ-साथ दिल खुश करने वाली डेकोरेशन तक, हर छोटी डीटेल का ध्यान रखा जा रहा है. अब इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.

Advertisement

बड़ी हो गई रवि किशन की बेटी, बर्थडे पर पिता ने लुटाया प्यार, शेयर की बचपन की फोटो
रवि किशन ने बेटी रीवा को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे अभी भी याद है स्कूल के पहले दिन तुम्हारे जूतों के फीते बांधना और तुम्हें शूट के पहले दिन परफॉर्म करते देखना, लगता है जैसे कल की ही बात है. महादेव आपको जीवन में प्यार, अच्छा स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र दे.

अपना बेडरूम खुद दिखाते हैं, फ‍िर खुद को प्राइवेट बताते हैं, गश्मीर महाजनी ने एक्टर्स के फेक एटीट्यूड की खोली पोल
गशमीर ने बताया कि पब्लिक की नजर में होना कैसा फील होता है. कैसे ये हर एक्टर के लिए जरूरी है. गशमीर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में काफी बड़ी बातें कही. उन्होंने सीधे सीधे उन लोगों को झूठा बता दिया जो लोगों पर अपनी निजी जिंदगी का पब्लिक की नजर में लाने का आरोप लगाते हैं.  

घुटने की चोट, डायरिया से लड़कर 'मिर्जापुर' में किया एक्शन, एक्ट्रेस हर्षिता ने बताया कैसे हुआ शूट
हर्षिता ने बताया कि सेकंड सीजन में उन्हें एक एक्शन सीन करने का मौका मिला था. वो इस सीन के लिए खुश तो बहुत थीं लेकिन उन्हें ऐसी चोट लगी कि तीन महीने बेड रेस्ट करना पड़ा. जब वो एक्शन सीन शूट करने गईं तो एक और बड़ी दिक्कत ने उन्हें परेशान किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement