scorecardresearch
 

कोरोना से लंबी जंग लड़ने के बाद शूट पर लौटे अनिरुद्ध, अक्षय संग बेलबॉटम में आएंगे नजर

बेलबॉटम के ट्रेलर रिलीज होते ही इसकी चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गई है. बता दें, फिल्म में अनिरुद्ध दवे भी नजर आ रहे हैं. अनिरुद्ध कुछ समय पहले ही आईसीयू से मौत की जंग लड़कर वापस लौटे हैं. अनिरुद्ध से हमने उनकी शूटिंग प्लांस और फिल्म के बारे में चर्चा की..

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबी बीमारी के बाद शूटिंग पर लौटे अनिरुद्ध दवे
  • शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
  • बेलबॉटम में अहम किरदार में नजर आएंगे अनिरुद्ध

'आईसीयू में 15 दिन और घर में लगभग 40 दिन गुजारने के बाद जब मैं पहली बार शूटिंग के लिए बाहर निकल रहा था, तो मेरे हांथ पैर कांप रहे थे. फ्लाइट लेते वक्त इस डर में था कहीं प्लेन के ऊपर जाने के दौरान ऑक्सीजन कम न पड़ जाए. वहीं परिवार वालों का भी इससे बुरा हाल था.' ये बातें कोई और नहीं अनिरुद्ध दवे की हैं, जो इन दिनों एक वेब शो की शूटिंग के सिलसिले में रांची पहुंचे हुए हैं.

Advertisement

अनिरुद्ध की फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज हुआ है. आजतक से खास बातचीत के दौरान अनिरुद्ध ने बताया, 'मैंने कल रात ही परिवार संग बैठकर अपना ट्रेलर देखा है. एक लंबे समय बाद बहुत पॉजिटिव महसूस कर रहा था. आज सुबह मेरी फ्लाइट थी रांची के लिए. जब घर से निकला, तो अजीब सा डर बैठा हुआ था. एयरपोर्ट में भी बस यही डर सता रहा था कि कहीं ऑक्सीजन लेवल कम नहीं हो जाए. क्योंकि आईसीयू के दौरान ऑक्सीजन की कीमत समझ चुका हूं. जब आप एक-एक सांस के लिए तरसते हो न, तो वाकई में हर चीजों पर आप संदेह करने लगते हैं. ' बता दें, अनिरुद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए थे, इस दौरान उनका लंग्स 80 प्रतिशत डैमेज हो गया था. जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था. 

Advertisement

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये हैं बॉडी डबल्स आर्टिस्ट, किसी की मजबूरी, तो किसी सपना हुआ पूरा

दोबारा शूटिंग में लौटने पर हो रही थी हिचकिचाहट

अनिरुद्ध आगे कहते हैं, 'मैं प्लेन पर बार-बार ऑक्सीमीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल जांच करता जा रहा था. तसल्ली है सबकुछ नॉर्मल था. सेट पर भी इतने लंबे समय बाद लौटने पर हिचकिचाहट ही महसूस हो रही थी. कॉन्फिडेंस डगमगा रहा था कि कहीं मुझसे हो पाएगा या नहीं. हिम्मत और क्रू मेंबर्स ने सपोर्ट ने मुझे नॉर्मल किया है.'

परिवार वाले नहीं चाहते थे की शूटिंग पर जाऊं

दोबारा शूटिंग शुरू करने पर परिवार के रिएक्शन को लेकर अनिरुद्ध बताते हैं, 'मेरे परिवार में कोई राजी नहीं था कि मैं शूटिंग में जाऊं. क्योंकि शूटिंग के दौरान ही मैं कोविड पॉजिटिव हो गया था और फिर आगे तो हालत का सभी को पता है. वे बार-बार कह रहे थे, जाने से पहले डॉक्टर्स से बात कर लो, जरूरी नहीं है, तो छोड़ दो. लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि ज्यादा फि‍जिकल स्ट्रेंथ नहीं लगाना है. मैं इसका पूरा ध्यान भी रख रहा हूं.'


लारा दत्ता से पहले एक्ट्रेसेज ने निभाया Indira Gandhi का रोल, ऐसा रहा लुक

अगर जरुरत होती, तो एयरलिफ्ट का अरेंजमेंट करते अक्षय 
अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित अनिरुद्ध कहते हैं, 'मैं खुश हूं कि फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है. हम सभी परिवार वाले फिल्म देखने जरूर जाएंगे. मेरी बीमारी के दौरान पूरे टीम ने इमोशनल सपोर्ट किया है. अगर उस वक्त एयरलिफ्ट की जरूरत पड़ती, तो इस बात के लिए मैं निश्चिंत था कि अक्षय सर इसका इंतजाम कर ही देंगे. पिछले साल ही हम अगस्त में शूटिंग पूरी कर वापस लौटे थे. पूरी शूटिंग एहतियात के साथ संपन्न हुई है. यहां पर क्रू मेंबर्स के साथ-साथ कुक तक लेकर गए थे. जो 14 दिनों तक क्वारंटीन रहे. फिर बायोबबल में हमारी शूटिंग पूरी हुई थी.'

Advertisement

अक्षय संग स्क्रीन स्पेस मिला है, इतना काफी है

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अनिरुद्ध बताते हैं, 'किसी भी एक्टर के लिए अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही बड़ी बात होती है. मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है लेकिन मैं अपने इस काम से संतुष्ट हूं. मेरा किरदार अक्षय की टीम का हिस्सा है, जो उस वक्त मिशन में उनके साथ होता है. '


 

 

Advertisement
Advertisement