Anjali Raghav Haryanvi song Gudi Gudi: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. रिलीज के साथ ही उनके गाने सुपरहिट भी हो रहे हैं. इस लिस्ट में एक और गाना शामिल हो गया है. उनके इस गाने का नाम गुड़ी-गुड़ी (Gudi-Gudi) है. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और वीडियो पर अब तक 19 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.
गाने में आपको प्रेम वत्स और अंजलि राघव की जोड़ी दिखाई देगी. गाने को अपनी आवाज दी है हरियाणवी इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल रूचिका जांगिड ने. वीडियो पर अब तक 1,983,900 व्यूज हो चुके हैं. वीडियो में आपको अंजलि राघव और प्रेम वत्स की क्यूट कैमेस्ट्री देखने को मिलेगा. दोनों की प्यार भरी नोकझोक फैंस को खूब पसंद आ रही है.
हाल ही में अंजलि राघव के कई गाने जैसे Ignore, नैनीताल के झुमके, डीजे पे नाचूंगी, रिलीज हुए हैं. इन सभी पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. आपको बता दें कि अंजलि राघव ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपहिट गाने दिए हैं. जिनमें मोटो, सैंडल जैसे गाने भी मौजूद हैं जिनपर 400 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.