Anjali Raghav New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में इन दिनों अंजलि राघव धमाल मचा रही हैं. उनकी खूबसूरती की तुलना लोग हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ करने लगे हैं. अंजलि राघव ने कई सुपरहिट हरियाणवी गाने दिए हैं. अंजलि राघव (Anjali Raghav) का नया गाना इग्नोर (IGNORE) रिलीज हो चुका है.
हमेशा की ही तरह अंजलि इस गाने में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने में आपको पति-पत्नी के बीच की प्यार भरी नोकझोक देखने को मिलेगी. अंजली राघव के गाने इंटरनेट पर रिलीज होते ही तहलका मचा देते हैं और जमकर वायरल होते हैं. इससे पहले उनका गाना हेली में चोर (Helli Me Chor) रिलीज हुआ था. इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस पर अब तक 30 लाख व्यूज हो चुके हैं.
हफ्तेभर पहले हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर विश्वजीत चौधरी (Vishwajeet Chaudhary) के नए गाने कालजे की कोर में भी अंजलि राघव नजर आई थीं. गाने पर 24 घंटों के अंदर 20 लाख से अधिक व्यूज हो गए थे.