scorecardresearch
 

Haryanvi Song: फिर साथ आई अंजलि राघव और रेणुका पंवार की जबरदस्त जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक अंजलि राघव का नया गाना रिलीज के साथ ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस गाने पर 2 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं और गाने को आवाज दी है लोकप्रिय सिंगर रेणुका पंवार ने.

Advertisement
X
Anjali Raghav New Haryanvi Song
Anjali Raghav New Haryanvi Song

Anjali Raghav New Haryanvi Song: देसी गर्ल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ है. बाकी गानों की तरह उनका ये गाना भी खूब वायरल हो रहा है. अंजलि राघव के इस नए हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) का नाम 'बैठू नई बोलेरो में' (Baithoon Nayee Balero Main) है.

Advertisement

अंजलि राघव के साथ इस गाने में अमित चौधरी हैं. गाने में गाड़ी को लेकर पति पत्नी की तकरार दिखाई गई है. गाने को अपनी आवाज दी है लोकप्रिय सिंगर रेणुका पंवार ने. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 2 लाख से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पर अब तक कुल व्यूज 244,799 है. गाना को रिलीज हुए अभी 5 दिन ही हुए हैं और फैंस को गाना खूब पसंद आ रहा है.

अंजलि राघव ने अपने एक्सप्रेशन और अदाकारी से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली है. वह म्यूजिक इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं. अंजलि के कई गाने सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं. जिनमें से मोटो, सैंडल, नैनीताल के झुमके, पायल बिकानेरी समेत कई गानें शामिल हैं. अंजलि की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इंस्ट्रग्राम पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement