
20 फरवरी को कृशा शाह अंबानी परिवार की बहू बन जाएंगी. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा को अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया है. प्री-वेडिंग फंक्शन भी हो चुके हैं और कुछ ही देर में अनमोल-कृशा हमेशा के लिए दो से एक हो जाएंगे. इससे पहले ये दोनों शादी के बंधन बंधे. आइये एक नजर कृशा के फैमिली बैकग्रांउड पर डाल लेते हैं.
कौन हैं कृशा शाह?
कृशा एक बिजनेस वुमन और सोशल वर्कर हैं, जो अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं. इसके साथ ही वो इसकी को-फाउंडर भी हैं. 6 महीने पहले ही कृशा ने अपने डैड को निकुंज शाह को खो दिया, जो निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वहीं कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं.
बहते पानी में Samantha Ruth Prabhu ने लगाया ध्यान, केरल की हसीन वादियों का उठा रहीं लुत्फ
वहीं कृशा की बड़ी बहन एक फैशन ब्लॉगर हैं और वो एक बेटे की मां भी हैं. कृशा की बड़ी बहन नृति ने लॉज एंजेलिस से मीडिया-संचार और पत्रकारिता में डिग्री ली थी. पर बाद में वो अपने पिता के साथ बिजनेस संभालने लगीं. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपनी मां के साथ फैशन इंडस्ट्री में काम करना ज्यादा बेहतर समझा. फिर नृति की शादी हुई और अब वो एक फैशन ब्लॉगर के तौर पर जानी जाती हैं.
बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डेट पर क्या खाना पसंद करती हैं Malaika Arora? जानकर चौंक जाएंगे
क्या करती हैं नीलम शाह?
कृशा की मां नीलम शाह ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से फैशन में ग्रेजुएशन की थी. शादी से पहले वो एक एक्सपोर्ट कंपनी के लिये बतौर डिजाइनर काम करती थीं. शादी के बाद उनके तीन बच्चे नृति, कृशा और मिशाल हुए. बच्चों की लाइफ संवार कर उन्होंने 25 साल बाद 2010 में बड़ी बेटी नृति के साथ पार्टनर बन कर काम करना शुरू किया.
निकुंज शाह की मौत के बाद कृशा के भाई मिशाल ने जिम्मेदारी उठाते हुए पिता का व्यापार संभाला. अब वो निकुंज ग्रुप के निदेशक होने के साथ-साथ अपनी स्टार्ट-अप कंपनी DYSCO के COO भी हैं. कृशा इस कंपनी की को-फाउंडर और CEO है. दोनों भाई-बहन 2016 से इस कंपनी को चला रहे हैं. यह कंपनी बिजनेस नेटवर्किंग का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें मिशाल सिस्टमैटिक और टेक्निकल चीजों पर ध्यान देते हैं. वहीं कृशा क्रिएटिव और मार्केटिंग देखती हैं.