फिल्म रैप में देखें, एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास? हाल में कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में एक्टर प्रकाश राज ने आलोचनात्मक टिप्पणियां की. जिसका अनुपम खेर ने भी अपने तरीके से जवाब दिया. प्रकाश राज ने केरल फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स को बकवास बताया था. वहीं अरिजीत सिंह ने पहली बार गेरुआ या यूं कहें भगवा कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि रंग विवाद ने उन्हें कितना परेशान कर दिया था. सिंगर ने कहा- इतना विवाद सिर्फ एक रंग पर कैसे हो सकता है.
'मैं गुस्सैल हूं, एक्टर्स के लिए आसान नहीं है मेरे संग काम करना...' ऐसा क्यों बोले संजय लीला भंसाली?
संजय लीला भंसाली भव्य सेट, महंगी और बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. बड़े पर्दे पर कामयाबी का परचम लहराने के बाद संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' से डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं. 18 फरवरी को हीरामंडी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच वेब सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. एक इवेंट के दौरान संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' और अपने काम करने के तरीके पर ढेर सारी बातें शेयर की.
'टाइगर 3' के लिए कब शूटिंग करेंगे शाहरुख खान-सलमान खान? सामने आईं डिटेल्स
फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो गए हैं. शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी कर तहलका मचा दिया. थिएटरों में जान वापस आ गई और दर्शकों ने इस फिल्म को दुनियाभर का प्यार दिया. इस फिल्म ने भारत में 510 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
प्रकाश राज ने 'कश्मीर फाइल्स' को बताया बकवास फिल्म, जवाब में अनुपम खेर बोले- अपनी औकात...
साल 2022 में बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई 'द कश्मीर फाइल्स' को कई दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. तो वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले से शुरू हुए विवाद अभी तक शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और उनके साथ हुए दर्दनाक हादसों की कहानी पर्दे पर लाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर लोग दो गुटों में बट गए थे. इस फिल्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला अभी भी जारी है. बीते दिनों प्रकाश राज ने इस फिल्म को बकवास बताया था. एक्टर अनुपम खेर ने उनकी इस बात का जवाब दिया है.
'गेरुआ' कॉन्ट्रोवर्सी पर अरिजीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ रंग पर इतना विवाद क्यों?
फेमस सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर अपने पुराने विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. लगभग महीने भर पहले कोलकाता में अरिजीत के एक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया था. वजह थी, शाहरुख खान की फिल्म रंग दे तू मोहे गेरुआ गाना. इसे अरिजीत ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाया था और विवादों को न्यौता दे दिया था. अब इस मामले पर सिंगर ने अपनी राय रखी है.
6700 घंटे तक जुटे रहे 200 कारीगर तब जाकर तैयार हुआ कियारा-सिड का वेडिंग आउटफिट
सिड-कियारा बेहद शानदार लग रहे थे. मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए वेडिंग आउटफिट्स ने फैंस को फैशन गोल्स दे दिए. अब कपल के लहंगा और शेरवानी को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई हैं. मनीष ने बताया कि कैसे ये शादी का जोड़ा तैयार किया गया था.