एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राजनीति में भी उनकी रुचि खासा ज्यादा है.वे हर मुद्दे पर बेबारी से अपने विचार भी रखते और जरूरत पड़ने पर कई लोगों को आड़े हाथों भी लेते हैं. अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर की है.
अजीत डोवाल और एस जयशंकर संग अनुपम खेर
फोटो में अनुपम खेर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ खड़े हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए अनुपम खेर बता रहे हैं कि वे खुद को काफी खुशकिस्मत मानते हैं. वे लिखते हैं- एक एक्टर और दो जेंटलमैन. ये कितनी बेहतरीन फीलिंग है कि मैं अजीत डोभाल और एस जयशंकर के बीच खड़ा हूं. सशक्तिकरण की ये दोनों पहचान हैं और देश के विकास में दोनों का अहम योगदान है.
लोगों को देते सीख
अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अनुपम खेर राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं. कई नेताओं के साथ उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है. वैसे इसके अलावा भी अनुपम खेर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच काफी कुछ शेयर करते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से शेयर किए है जिन्हें जान सभी को काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. सुशांत की मौत के बाद से उन्होंने युवाओं में भी जोश भरने की कई बार कोशिश की है. उन्होंने बताया है कि सुसाइड करना या फिर मुसीबत से भागना किसी चीज का समाधान नहीं है. एक्टर ने अपनी जिंदगी के संघर्ष बता लोगों तक जरूरी संदेश पहुंचाया है.
अनुपम खेर ने कोरोना काल में लोगों का मनोरंजन भी किया है. अपनी मां संग मस्ती वाले वीडियो शेयर कर उन्होंने कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई है. उनकी मां दुलारी भी एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं.