सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सिंगर दिलजीत दोसांझ से अनबन पर तो उन्होंने बात की ही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने गिटार स्टेज पर पटकने वाली घटना पर भी जवाब दिया है. एपी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. उन्हें सेलेब्स और लोगों से खूब खरी खोटी भी सुनने को मिली थी. एपी ने बताया कि कोचेला कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने स्टेज पर गिटार क्यों तोड़ा था?
एपी ढिल्लों ने बताया कि वो एक मोमेंट था, क्योंकि कोचेला के स्टेज पर सब गलत हो रहा था. ऐसे में उन्हें कुछ सूझा नहीं. वो म्यूजिक की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन गिटार तोड़ने का मतलब ये नहीं कि वो म्यूजिक या भारत को सम्मान नहीं करना चाहते. एपी ने कहा कि वो भले ही कनाडा में रहे हैं, लेकिन दिल से भारतीय ही हैं.
दोस्त ने उकसाया
एपी बोले- वो जो कोचेला का गिटार मोमेंट हुआ था, उस बारे में कोई क्लेरिफिकेशन देना चाहेंगे? एपी ढिल्लों ने कहा- कनाडा में मेरा एक दोस्त है, वो 40 साल का है और उसे रॉक बैंड बहुत पसंद है. जब हमें कोचेला में परफॉर्म करना था, तो उसने मुझसे कहा कि जैसे म्यूजिक के जरिए बदलाव आया है, तुम्हें पॉप म्यूजिक का कितना पता है, तुम्हारे नाम कितने रिकॉर्ड्स हैं, तो तुम्हें एक और रिकॉर्ड बनाना है. ये कोई और करेगा नहीं, तुम्हें स्टेज पर गिटार तोड़ना है. तो मैंने भी हां कह दिया.
स्टेज पर सब हुआ गलत
''अब जब हम कोचेला के स्टेज पर पहुंचे. वहां जो भी गलत हो सकता था हो गया था. मेरा एक ईयरपीस काम नहीं कर रहा था, क्योंकि वहां एकसाथ कई इवेंट्स चल रहे थे. रेडियो फ्रीक्वेंसी एक दूसरे के साथ कोलैप्स हो रही थी. जो गिटार टेक था वो बन्दे ने कुछ गलतियां कर दी थी. मेरा गिटारिस्ट अपने माइक में बोल रहा है कि उसको अपने गिटार की आवाज नहीं सुनाई आ रही है. वहां बहुत सारे टेक्निकल कन्फ्यूजन्स थे. बहुत प्रॉब्लम्स हो रही थी. जब आपको सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस एंजॉय करनी चाहिए आप सब गड़बड़ देख रहे हैं. तब मेरे दिमाग में उसी दोस्त की बातें घूमने लगीं. तो मैंने कहा कोई ना देखेंगे, और मैंने गिटार पर गुस्सा निकाल दिया.''
म्यूजिक का पूरा सम्मान
एपी ढिल्लों ने कहा कि हालांकि उनकी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी. वो किसी को हर्ट नहीं करना चाहते थे. ना ही ऐसा कि म्यूजिक की कद्र नहीं. लोगों ने इसे अलग अलग तरह से लिया. इंडियन कल्चर में तो वैसे भी एक किताब भी नीचे गिर जाती है तो लोग सिर माथे लगाते हैं. तो मेरे गिटार तोड़ने के पीछे भी कुछ ऐसी ही सोच थी. मुझे बहुत इज्जत है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि कुछ गलत न गांऊं जिससे यूथ गलत जगह इंफ्लुएंस हो. ग्लोबली भी अपने आप को सही प्रेजेंट करूं.
इसी के साथ एपी ढिल्लों ने आगे बताया कि उनका गिटार तोड़ना इतनी बड़ी बात नहीं थी कई आर्टिस्ट स्टेज पर ऐसा कर चुके हैं. लेकिन भारत में ये समझ लिया जाता है कि ये कनाडा से है तो इज्जत नहीं करता, जो कि गलत है. जिन्हें लोग नहीं जानते उनके बारे में कुछ भी कह देते हैं.