scorecardresearch
 

'गेरुआ' कॉन्ट्रोवर्सी पर अरिजीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ रंग पर इतना विवाद क्यों?

अरिजीत सिंह ने पहली बार इस कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि रंग विवाद ने उन्हें कितना परेशान कर दिया था. सिंगर ने कहा- इतना विवाद सिर्फ एक रंग पर. गेरुआ रंग स्वामी विवेकानंद के सन्यासियों का है. अगर उन्होंने सफेद रंग का काम किया होता तो क्या सफेद रंग को लेकर भी कोई विवाद होता?"

Advertisement
X
अरिजीत सिंह, शाहरुख खान, काजोल
अरिजीत सिंह, शाहरुख खान, काजोल

फेमस सिंगर अरिजीत सिंह एक बार फिर अपने पुराने विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. लगभग महीने भर पहले कोलकाता में अरिजीत के एक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया था. वजह थी, शाहरुख खान की फिल्म रंग दे तू मोहे गेरुआ गाना. इसे अरिजीत ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाया था और विवादों को न्यौता दे दिया था. अब इस मामले पर सिंगर ने अपनी राय रखी है. 

Advertisement

अरिजीत ने तोड़ी चुप्पी
अरिजीत सिंह की आवाज और गानों का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. इसलिये उनके लाइव कॉन्सर्ट को देखने-सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं. हाल ही में कोलकाता में 18 फरवरी को हुए एक कॉन्सर्ट में अरिजीत ने महीने भर बाद 4 घंटे तक परफॉर्म किया.  अरिजीत सिंह ने पहली बार इस कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि रंग विवाद ने उन्हें कितना परेशान कर दिया था. सिंगर ने कहा- ''इतना विवाद सिर्फ एक रंग पर. गेरुआ रंग स्वामी विवेकानंद के सन्यासियों का है. अगर उन्होंने सफेद रंग का काम किया होता तो क्या सफेद रंग को लेकर भी कोई विवाद होता?"

अरिजीत के बयान पर टीएमसी का जवाब
टीएमसी एमएलए तापस रॉय ने अरिजीत के बयान का जवाब देते हुए कहा- 'गेरुआ रंग पर कोई विवाद था ही नहीं. ये रंग हमारे तिरंगे का हिस्सा है. बीजेपी हमेशा ही हर चीज को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है. ये हमारी पार्टी पर डिपेंड नहीं करता है कि किस इवेंट को शहर में परमिशन मिलेगी या नहीं. इसका फैसला सिर्फ प्रशासन लेता है. बीजेपी सिर्फ टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ बोलना चाहता है. मैं मानता हूं कि अरिजीत सिंह जैसे सिंगर किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से परे हैं. उनका कमेंट हर राजनीतिक पार्टी के लिए है, ना कि किसी एक के लिए.'

Advertisement

क्या था विवाद?
दिसंबर 2022 में आयोजित कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अरिजीत ने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले का हिट गाना गेरुआ गाया था. इस फेस्टिवल में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. लेकिन ये गाना गुनगुनाना सिंगर को भारी पड़ गया था, जिसके बाद इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था. सीएम के कहने पर ही सिंगर ने ये 'गेरुआ' गाना गाया लेकिन बावजूद इसके उन्हें कीमत चुकानी पड़ थी. माना गया था कि इसी वजह से उनका कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया था. 

हालांकि टीएमसी नेता और HIDCO के अध्यक्ष फिरहाद हकीम ने बीजेपी नेता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि, ऑर्गेनाइजर्स ने स्थानीय पुलिस को ऑफिशियली कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी नहीं दी थी. इसलिए इस कॉन्सर्ट को कैंसिल किया गया था. ये ट्वीट उन्होंवे पश्चिम बंगाल युवा बीजेपी नेता इंद्रनील खान के आरोप के जवाब में लिखा था. बीजेपी नेता ने अरिजीत के शो के लिए टीएमसी सरकार की निंदा की थी. इंद्रनील खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अरिजीत सिंह का इको पार्क में शो पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO द्वारा रद्द क्यों किया गया है? KIFF में 'महामहिम' के सामने अरिजीत द्वारा,'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गुनगुनाने का रिजल्ट है? 

Advertisement

उसी दौरान पठान के गाने बेशर्म रंग में भी दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी का मामला गर्माया हुआ था. कई संगठनों ने विरोध में एक्टर्स के पुतले तक फूंक डाले थे. हिंदू संगठनों ने विरोध में कई थियेटर में फिल्म को रिलीज तक करने से मना कर दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement