scorecardresearch
 

PAK एक्ट्रेस के साथ हुआ धोखा, बिना इजाजत फोटोग्राफर्स ने लीक कर दीं निकाह की फोटोज

अरिशा राजी खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर Studio86 नाम के इंस्टाग्राम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आप लोगों ने पहले ही मेरे निकाह की वायरल वीडियो देख ली होगी. वो एक प्राइवेट इवेंट था. यह बहुत शर्मनाक और दुखदायी बात है कि Studio 86 जैसी कंपनी को प्राइवेसी की कोई समझ नहीं है.'

Advertisement
X
अरिशा राजी खान
अरिशा राजी खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरिशा राजी खान (Arisha Razi Khan) ने शादी कर ली है. उनके लिए यह दिन बेहद खास और खुशियों भरा था. लेकिन इंस्टाग्राम के एक फोटोग्राफी पेज ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया. इस पेज ने अरिशा की मर्जी के बिना उनके निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. अब इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

अरिशा ने लगाया कंपनी पर इल्जाम 

अरिशा राजी खान (Arisha Razi Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर Studio86 नाम के इंस्टाग्राम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आप लोगों ने पहले ही मेरे निकाह की वायरल वीडियो देख ली होगी. वो एक प्राइवेट इवेंट था. यह बहुत शर्मनाक और दुखदायी बात है कि Studio 86 जैसी कंपनी को प्राइवेसी की कोई समझ नहीं है. उन्होंने यह जानते हुए कि यह एक प्राइवेट इवेंट है, मेरी मर्जी के बिना इन वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.'

एक्ट्रेस ने आगे फैंस को आगाह किया कि बुकिंग करने से पहले सोच लें, क्योंकि लोग पब्लिसिटी और कुछ फॉलोअर्स के लिए कुछ भी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के मोमेंट्स को वायरल कर दिया गया. इसके अलावा अरिशा ने वीडियोग्राफर से हुई बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया है. इसमें शख्स उनसे फोटो शेयर करने के लिए पूछ रहा है. अरिशा ने कोई जवाब नहीं दिया तो शख्स ने उनकी चुप्पी को हां मान लिया.

Advertisement

फैंस ने भी किया एक्सपीरियंस शेयर

अरिशा राजी खान ने यह भी कहा कि उनकी मर्जी जब होगी वह खुद इन फोटोज को ऑनलाइन शेयर कर देंगी. लेकिन किसी और को बिना इजाजत यह करने का हक नहीं है. इसके बाद अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने सभी का दुआएं और शुभकामनाएं भेजने के लिए शुक्रिया अदा किया. अरिशा के पोस्ट करने के बाद उनके कई फॉलोअर्स ने भी यही शिकायत कंपनी को लेकर की. एक यूजर ने तो यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐमन खान (Aiman Khan) के बेबी शावर की तस्वीरें इसी कंपनी ने सोशल मीडिया पर 'लीक' कर दी थी.

कंपनी ने जारी किया बयान

जबसे अरिशा ने स्टूडियो 86 को लताड़ा है तब से कंपनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी ने भी बयान जारी किया है. स्टूडियो का कहना है कि दोनों पार्टियों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसमें लिखा था कि 'स्टूडियो 86 को किसी भी मैटेरियल को जरूरत के हिसाब से शेयर करने का हक है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Studio86 (@studio86th)

स्टूडियो ने अपने पोस्ट में 'पूरी कहानी' बताई. उन्होंने लिखा कि अरिशा राजी खान और उनके परिवार ने कंपनी को इस शर्त पर काम पर रखा था कि शादी के तीन महीने तक वह कोई फोटो और वीडियो शेयर नहीं करेंगे. इसके बाद इस अवधि को आगे बढ़ाने की गुजारिश भी की गई. जब तय समय खत्म हो गया तो उन्होंने एक्ट्रेस और उनके परिवार को कॉन्टैक्ट किया. उनसे कोई जवाब ना मिलने पर अंत में कंपनी ने फोटोज को अपलोड कर दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement