अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह अपनी रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले पूरी होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण उसे बीच में ही रोकना पड़ा था. कई महीनों बाद 25 अगस्त से इस फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म के जरिए अर्जुन और रकुल प्रीत पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.
पूरी कास्ट 10 दिनों के लिए करेगी शूट
ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरन आदर्ष ने ट्वीट करते हुए बताया, 'फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने वाली है. अर्जुन कपूर और राकुल प्रीत सिंह स्टारर क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी 25 अगस्त से 2020 से दोबारा शूट होना शुरू होगी. यह पूरी कास्ट के साथ करीब 10 दिन का शूट है. इसके बाद केवल 4 दिन का शेड्यूल बचेगा, जिसे सितंबर के अंत में शूट किया जाएगा. इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. इसका निर्देशन काशवी नायर कर रहे हैं.
FILMING RESUMES... #ArjunKapoor and #RakulPreetSingh starrer - a cross-border love story - to resume shoot from 25 Aug 2020... Will have a 10-day shoot in the current schedule, followed by a 4-day shoot in Sept-end 2020... The film - not titled yet - is directed by Kaashvie Nair. pic.twitter.com/jBpNxGu0vc
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2020
बता दें कि अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत के अलावा नीना गुप्ता, दिव्या सेठ और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी इस शेड्यूल का हिस्सा हैं. कंवलजीत समेत कई अन्य सितारों ने राज्य सरकार की उस गाइडलाइन के खिलाफ आवाज उठाई है, जिसमें 65 साल की उम्र से ज्यादा के स्टार्स को शूटिंग पर रोक थी. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, 'यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि सभी क्रू मेंबर्स और स्टार्स काम में वापसी कर रहे हैं. सेट पर सुरक्षा के सभी इंतजामों का ध्यान रखा जाएगा. उम्मीद है कि सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा.'
इस फिल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम समेत कई लोग प्रोड्यूस कर रहे हैं. जॉन अब्राहम ने इस बारे में कहा, 'Emmay एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और जेए एंटरटेनमेंट को एक साथ आने का मकसद नए टैलेंट और क्यूरेटेड स्क्रिप्ट्स को पर्दे पर लाना है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इंतजार किया है कि यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित हो और हम शूटिंग फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.'