scorecardresearch
 

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की मौत से खौफ में अर्शी खान, बोलीं- उनसे पैसे मांगते तो...

Sonali Phogat case:सोनाली फोगाट की मौत से एक्ट्रेस अर्शी खान काफी उदास हैं. पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि सोनाली फोगाट का निधन हार्ट अटैक से हुआ है, लेकिन बाद में मर्डर और ड्रग कनेक्शन को लेकर खुलासे हुए. अर्शी खान, जो बिग बॉस में सोनाली के साथ दिखी थीं उन्होंने सोनाली के लिए न्याय की मांग की है.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट, अर्शी खान
सोनाली फोगाट, अर्शी खान

बिग बॉस 14 फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत ने उनके तमाम चाहने वालों के दिल तोड़ दिए हैं. सोनाली फोगाट के अचानक यूं चले जाने से हर कोई हैरान और परेशान है, क्योंकि सोनाली की मौत के बाद लगातार कई नए शॉकिंग खुलासे हो रहे हैं. उनकी मौत को मर्डर केस की तरह इंवेस्टिगेट किया जा रहा है और अब तक मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस बीच सोनाली की मौत पर एक्ट्रेस अर्शी खान ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

क्या बोलीं अर्शी खान?

दरअसल, पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि सोनाली फोगाट का निधन हार्ट अटैक से हुआ है, लेकिन बाद में खुलासे हुए पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर जांच शरू कर दी. सोनाली का परिवार हत्या और साजिश की बात कहकर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. अब अर्शी खान, जो बिग बॉस में सोनाली के साथ दिखी थीं उन्होंने भी सोनाली के लिए न्याय की मांग की है.

ईटाइम्स संग बातचीत में अर्शी ने कहा- सिर्फ बिग बॉस में ही नहीं, बल्कि बाद में भी हम दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. हमने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया है. उन्होंने मुझे एक मां की तरह पैंपर किया है. वे अक्सर कहती थीं- तू उम्र में बड़ी है, हरकतों में नहीं. मैं जब भी शूट के लिए जाती थी, तो वो मेरा हाल पूछती थीं. वो मुझे लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव थीं. 

Advertisement

रेस्टोरेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है वीडियो में लड़खड़ाते हुए दिख रही महिला सोनाली फोगाट हैं. इस वीडियो पर अर्शी ने कहा- बीते कुछ दिनों में हमारी कम ही बात हुई. वायरल वीडियो देखकर मैं सच में डर गई हूं. मैं श्योर नहीं हूं कि ये वही हैं. लेकिन मेरी अंतरात्मा अपराधी को कोस रही है.

अर्शी ने आगे कहा- अपराधी कानून से बच नहीं सकता. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने किसी करीबी को खो दिया है. मैं काफी निराश और परेशान हूं. यकीन मानिए वह इतनी खूबसूरत इंसान थीं कि अगर वे उनसे पैसे मांगते तो वह उन्हें आसानी से दे देतीं. फिर उन्हें मारना क्यों था? मुझे यकीन है कि इसके पीछे कोई बड़ी बात है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इंसाफ मिले. 

सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने

गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है, उसमें सुधीर सांगवान बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वो पदार्थ पीने से बच रही हैं. अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

बिग बॉस में सोनाली ने दिखाया था दबंग अंदाज

सोनाली फोगाट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी फेमस थीं. सोनाली सलमान खान के मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. कम ही दिनों में अपनी दमदार शख्सियत और ग्लैमरस अंदाज से सोनाली ने हर किसी के दिलों को जीत लिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement