scorecardresearch
 

24 कैरेट गोल्ड में इस कलाकार ने बनाई माधुरी दीक्षित-सलमान खान की पेंटिंग, फोटो वायरल

धनराज, कई बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल हस्तियों और कई प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट्स की पेंटिंग बना चुके हैं. इनके काम की सराहना सभी ने बखूबी करी है. यह नेशनल और इंटरनेशन लेवल पर सम्मानित किए जा चुके हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कलाकार ने बनाई माधुरी-सलमान की पेंटिंग
  • 18 और 24 कैरेट गोल्ड में बनी है पेंटिंग
  • कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं धनराज

आर्टिस्ट धनराज सागर शेल्के ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी माधुरी दीक्षित और सलमान खान की 18 और 24 कैरेट गोल्ड में ऑयल पोर्ट्रेट बनाई है. अपने इस काम पर आर्टिस्ट धनराज का कहना है कि मैं भारत की सबसे पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियों सलमान खान और माधुरी दीक्षित नेने जी की तस्वीरें बनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्योर 24 कैरेट सोने से बनी यह पेंटिंग को जनता के सामने पेश करना दुर्लभ है. कला में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं होने के बावजूद, धनराज आज भारत के पहले कलाकार हैं जो दुनिया भर में 18 और 24 कैरेट सोने में ऑयल पेंटिंग करते हैं.  

Advertisement

धनराज, कई बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल हस्तियों और कई प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट्स की पेंटिंग बना चुके हैं. इनके काम की सराहना सभी ने बखूबी करी है. यह नेशनल और इंटरनेशन लेवल पर सम्मानित किए जा चुके हैं. इनके काम को दुनिया की कई प्रमुख प्रदर्शनियों जैसे टोक्यो इंटरनेशनल आर्ट फेयर आदि में प्रदर्शित किया गया है.

सलमान खान की गोल्ड पेंटिंग

बचपन से हैं ड्रॉइंग के शौकीन
कोल्हापुर के रहने वाले धनराज ने यह कला महाराष्ट्र के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार मोहनराव गणपतराव वडांगेकर से सीखी और उनके समर्पण और अभिनव दृष्टिकोण को देखते हुए, उन्होंने उन्हें मुफ्त में ज्ञान देने का फैसला किया. धनराज को कई बड़े कला संस्थानों द्वारा कला का अध्ययन करने के लिए पांच बार अस्वीकार कर दिया गया था. बचपन से ही ड्राइंग में उनकी रुचि ने बहुत मदद की. हालांकि, इस कला को सीखने में कई बाधाएं थीं, लेकिन इस नवीन कला के प्रति उनकी रुचि और प्रेम ने उन्हें सफल बनाया. उन्होंने इस कला को 11 साल दिए और इस कला के बारे में विस्तार से जानने के लिए यू-ट्यूब पर खूब रिसर्च की है. 

Advertisement
आर्टिस्ट

जब दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या राय ने साथ में किया डांस, VIDEO

धनराज सागर शेल्के कहते हैं, "मुझे पोर्ट्रेट पर क्रिस्टल, धातु, रत्न और हीरे आदि के साथ 24 कैरेट सोने का उपयोग करना पसंद है." उनका काम भारत और विदेशों दोनों में और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ईटीसी, गूगल, फाइन आर्ट अमेरिका आदि पर उपलब्ध है. चित्र कस्टमाइज्ड आकार में आता है और कीमत आकार अनुसार भिन्न होती है. ए-4 24 कैरेट ऑयल पेंटिंग की कीमत 30,000 रुपये है, जबकि बेसिक 18 कैरेट स्केच दो हजार रुपये में आता है.

 

Advertisement
Advertisement