scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Ayeza Khan पर भाई की Ex ने लगाए बड़े इल्जाम, बोलीं- मेरी शादी खराब की, बुरा बर्ताव किया

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान सुर्खियों में छा गई हैं. आयजा और उनके परिवार पर उनके भाई की एक्स मंगेतर अरूबा तारिक ने कई बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आयजा खान घमंडी हैं और उनकी वजह से अरूबा की शादी नहीं हुई. साथ ही अरूबा ने कहा कि आयजा का परिवार झूठा है. इन इल्जामों के बाद आयजा और उनका परिवार विवादों में घिर गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान विवादों में घिर गई हैं. आयजा पर उनके भाई अहद की एक्स मंगेतर अरूबा तारिक ने बड़े इल्जाम लगाए हैं. यह मामला तब सामने आया जब अरूबा ने फेसबुक पर आयजा खान और उनके परिवार को लेकर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आयजा और उनके परिवार ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया.

Advertisement

आयजा पर अरूबा ने लगाए बड़े आरोप

अरूबा तारिक का कहना है कि आयजा खान ने ना सिर्फ अहद के साथ उनकी शादी खराब की बल्कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया, वह एक खराब मां हैं, घमंडी हैं, चुंगखोर हैं और अपने ससुरालवालों से नफरत करती हैं.

अरूबा तारिक ने बताया कि आयजा खान के भाई अहद और वह एक दूसरे को पसंद करते थे. सोशल मीडिया पर कनेक्ट होने के बाद अहद ने उन्हें प्रपोज किया था. दोनों की शादी की तैयारी जोरों पर थी, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. अरूबा का कहना है कि आयजा के भाई चीटर हैं और उनका परिवार झूठा है. अरूबा ने यह भी बताया कि आयजा खान के भाई पढ़े-लिखे भी नहीं हैं, जबकि उनके परिवार ने कहा था कि वह ग्रेजुएट हैं और अच्छी नौकरी करते हैं.

आयजा खान और उनके परिवार संग अरूबा तारिक
अरूबा तारिक की फेसबुक पोस्ट

परिवार को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

अरूबा ने अहद पर अपनी बहन आयजा खान के पैसों पर पलने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि आयजा खान का परिवार अपने नौकरों के साथ बुरा व्यवहार करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस का परिवार किसी शियाओं के लोगों को अपने यहां नौकरी भी नहीं देते हैं. इसके अलावा अरूबा के मुताबिक, आयजा के घर के सभी नौकर तीन महीने के अंदर ही नौकरी छोड़कर भाग जाते हैं.

अरूबा तारिक की फेसबुक पोस्ट

इतना ही नहीं, अरूबा तारिक का कहना है कि आयजा खान का भाई एक्ट्रेस सारा खान के साथ भी रिश्ते में था. अरूबा ने गैलेक्सी लॉलीवुड के साथ बातचीत में बताया कि आयजा खान उन्हें ताना मारा करती थीं. वह कहती थीं, 'पहले मेरे भाई की शादी सारा से होनी थी. वो तो बहुत कमाती थी.' अरूबा के मुताबिक, आयजा चाहती थीं कि वह उनके भाई की आर्थिक जिम्मेदारी लें और उसे अपने साथ विदेश ले जाएं.

अरूबा तारिक की फेसबुक पोस्ट

अरूबा तारिक के इल्जामों के बाद सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है. कुछ यूजर्स आयजा को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अरूबा ने पब्लिसिटी पाने के लिए यह इल्जाम एक्ट्रेस और उनके परिवार पर लगाए हैं.

अभी तक इस विवाद पर आयजा खान या उनके परिवार का कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी यह बात साफ नहीं कही जा सकती कि आयजा और उनके परिवार के ऊपर लगे यह आरोप सच्चे हैं या नहीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement