scorecardresearch
 

Film wrap: इंडियन आइडल सिंगर ने गुपचुप की शादी? धमकियों के बीच सलमान ने शुरू की शूटिंग

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान ने फैसला किया है कि वो फिल्म सिकंदर का शूट पूरा करेंगे. इंडियन आइडल फेम अरुणिता कांजीलाल की फेक वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. जानें फिल्म रैप में और क्या खास रहा.

Advertisement
X
पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल, सलमान खान
पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल, सलमान खान

मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान ने फैसला किया है कि वो फिल्म सिकंदर का शूट पूरा करेंगे. अन्नू कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. वहीं इंडियन आइडल फेम अरुणिता कांजीलाल की फेक वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. जानें फिल्म रैप में और क्या खास रहा.

Advertisement

धमकियों का नहीं डर, सलमान ने शुरू किया सिंघम अगेन-सिकंदर का शूट, ब‍िग बॉस भी नहीं छोड़ा

इंडिया टुडे ने 'सिकंदर' के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों से बात की, जिन्होंने बताया है कि सलमान ने मंगलवार, 22 अक्टूबर से 'सिकंदर' का शूट शुरू कर दिया है. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'सलमान खान अपने काम को लेकर पूरी तरह कमिटेड हैं. उन्होंने हाई-लेवल सिक्योरिटी के साथ बिग बॉस 18 का शूट शुरू कर दिया है और अब वो 'सिकंदर' भी शूट करने जा रहे हैं. उनकी पूरी टीम सुरक्षा इंतजाम को लेकर बहुत ध्यान दे रही है और सलमान भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि उनकी वजह से किसी भी प्रोजेक्ट में डिले ना हो.'


पहले प्रेग्नेंसी, अब इंड‍ियन आइडल सिंगर की हो गई शादी? क्या है तस्वीर का सच

Advertisement

बीते दिन अरुणिता कांजीलाल की बेबी बंप संभालते हुए फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुईं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब अरुणिता की शादी के जोड़े में नई फेक फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में अरुणिता साड़ी में नजर आ रही हैं. फोटो में वो मल्टी लेयर नेकलेस और मांग टीका पहने दिखीं. मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. अरुणिता और पवनदीप को दूल्हा-दुल्हन के जोड़ें में देख फैंस चकरा गए हैं.ये वेडिंग फोटोज पूरी तरह से फेक हैं. इन्हें AI की मदद से बनाया गया है. 

'प्रियंका चोपड़ा को मुझे Kiss करने में हुई परेशानी, कोई हीरो होता तो मना नहीं करतीं'

अन्नू कपूर ने 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा के 7 पतियों में से एक का रोल निभाया था. फिल्म में दोनों के बेडरूम सीन्स भी थे, जिन्हें फिल्माने से पहले काफी विवाद हुआ था. क्योंकि प्रियंका ने अन्नू को किस करने से मना कर दिया था. ANI को दिए इंटरव्यू में अपना गुस्सा जाहिर किया और बताया कि क्यों एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई थी. 


'8000 डॉलर दूंगा, मेरे साथ रहो', खान परिवार की Ex-बहू को 100 साल के बूढ़े का ऑफर, हुईं शॉक्ड

सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने एक वियर्ड एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उन्हें एक 100 साल के आदमी ने मैसेज किया था. सीमा ने कहा- वो मुझे एक महीने के लिए अपनी एस्कॉर्ट के तौर पर रखना चाहता था. उसने मुझे एक महीने का बजट दिया था. सीमा ने हंसते हुए बताया कि वो 100 साल का रहा होगा. ये डरावना था. 

Advertisement

दूसरे पति ने घर से निकाला, पर EX हसबैंड ने नहीं दिया सहारा, दर्द में एक्ट्रेस, बोली- बेटे को भी...

दलजीत ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं है. ये बात मैं मिस्टर भनोट (शालीन) को बताना चाहती हूं कि मुझे आपके सहारे की जरूरत नहीं है. लेकिन शालीन अपने बेटे को एक कॉल कर सकते थे. उनका बेटा एक कॉल तो डिजर्व करता था, लेकिन उसे कभी अपने पिता की कॉल नहीं आई. शालीन बेटे से बात कर लेते तो उसे हिम्मत मिलती.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement