Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 'छम्मक छल्लो' नाम का यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने में अरविंद के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में अरविंद और आकांक्षा जमकर नाच रहे हैं.
अकांक्षा ने अपनी हॉट अदाओं से गाने में चार चंद लगा दिए हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने सभी दर्शकों को दीवाना बना दिया है. रिलीज होने के कुछ ही दिनों में गाने को 8 लाख 52 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं 34 हज़ार यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इस गाने को अरविंद के साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गया है. इसके अलावा इस गाने के बीच बीच में कल्लू रैप करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
इस गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे है. वहीं संगीत प्रियंशु सिंह ने दिया है. इसे कोरियोग्राफर राहुल यादव ने किया है. वहीं इसके प्रॉडक्शन हैड पंकज सोनी हैं.
वहीं भोजपुरिया ने इसे डायरेक्ट किया है इससे पहले अरविंद अकेला का 'ए प्यार करेलु' नाम का गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को भी फैंस से अच्छा रिसपोन्स मिला था. वहीं आकांक्षा दुबे का अंकुश राजा के साथ '4 बजे भोर ले नाचत रह' रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें -