scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: 'छम्मक छल्लो' में अरविंद अकेला के साथ जमकर थिरकीं आकांक्षा दुबे, व्‍यूज 8 लाख के पार

Arvind Akela song: अरविंद अकेला और आकांक्षा दुबे के इस म्यूजिक वीडियो को अबतक 34 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने सभी दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

Advertisement
X
Arvind Akela Kallu Akanksha Dubey Latest Bhojpuri Song
Arvind Akela Kallu Akanksha Dubey Latest Bhojpuri Song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो को अबतक 34 हज़ार लाइक्स मिले हैं
  • गाने को अरविंद और शिल्पी राज ने गया है

Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी सिनेमा के स्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 'छम्मक छल्लो' नाम का यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने में अरविंद के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में अरविंद और आकांक्षा जमकर नाच रहे हैं. 

Advertisement

अकांक्षा ने अपनी हॉट अदाओं से गाने में चार चंद लगा दिए हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने सभी दर्शकों को दीवाना बना दिया है. रिलीज होने के कुछ ही दिनों में गाने को 8 लाख 52 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं 34  हज़ार यूजर्स ने इसे लाइक किया है. 

इस गाने को अरविंद के साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गया है. इसके अलावा इस गाने के बीच बीच में कल्लू रैप करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. 

इस गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे है. वहीं संगीत प्रियंशु सिंह ने दिया है. इसे कोरियोग्राफर राहुल यादव ने किया है. वहीं इसके प्रॉडक्शन हैड पंकज सोनी हैं.

वहीं भोजपुरिया ने इसे डायरेक्ट किया है इससे पहले अरविंद अकेला का  'ए प्यार करेलु' नाम का गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को भी फैंस से अच्छा रिसपोन्स मिला था. वहीं आकांक्षा दुबे का अंकुश राजा के साथ '4 बजे भोर ले नाचत रह' रिलीज हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement