शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के विनर अशनीर ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में हैं. शो के सेकेंड सीजन में अशनीर भले ही दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन अपने एक इंटरव्यू वो लेकर वो सुर्खियों में छाए हुए हैं. अशनीर ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
अशनीर ने विराट को क्यों किया रिजेक्ट?
अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अशनीर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर रिजेक्ट कर चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि विराट कोहली को दी जाने वाली आधी कीमत में उन्होंने दूसरे 11 प्लेयर्स खरीद लिए थे.
अशनीर ने बताया कि वो कुछ ब्रोकर्स के साथ IPL डील पर चर्चा कर रहे थे. वो चाहते थे कि खिलाड़ियों की जर्सी की बैकसाइड पर उनके ब्रांड का एडवरटाइजमेंट फीचर हो. अशनीर ने बताया कि ब्रोकर्स ने विराट कोहली को लेने का सुझाव दिया था. ब्रोकर्स के सुझाव पर अशनीर ग्रोवर ने कहा- मैंने बोला चलो विराट को ले लेते हैं और उसने एक अमाउंट बोली. अभी बोलूंगा नहीं, वरना विराट कोहली बुरा मान जाएंगे. उन्होंने उस पैकेज में अनुष्का शर्मा को भी साथ लेने को कहा. इसपर मैंने कहा मुझे कौन सा मान्यवर के लहंगे पहनाने हैं और शेरवानी बेचनी है. वो मान्यवर वालों ने पहले ही कर लिया है.
'मैंने बोला कोई और प्लेयर बता. मैंने कहा कि जितने में मुझे विराट कोहली दे रहा है, उसके आधे में मुझे 11 दूसरे प्लेयर ला दे. उस डील को मैंने अंत में फाइनल किया. मैंने विराट कोहली की जगह 11 प्लेयर खरीद लिए.'
रिजेक्शन की बात पर विराट ने ऐसे किया था रिएक्ट
अशनीर का यह भी कहना है कि उन्होंने विराट कोहली को रिजेक्ट करने वाली बात क्रिकेटर के साथ भी शेयर की थी, जिसके बाद कोहली ने अशनीर के बिजनेस प्लान की तारीफ की थी. अशनीर ने कहा- मैंने विराट कोहली से मिलकर उन्हें इस बारे में बताया था. मैंने उनसे कहा था कि आपको रिजेक्ट करके उसकी आधी कीमत में मैंने बाकी 11 प्लेयर्स खरीद लिए. इसपर विराट कोहली ने कहा था- ये एक बेहतरीन बिजनस डील है.
अशनीर ग्रोवर की बात करें तो उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 से खास पहचान मिली. इस शो के जरिए वो घर-घर में फेमस हो गए. शो के सीजन 2 से अशनीर मिसिंग हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अशनीर पॉपुलर वेब सीरीज TVF पिचर्स के दूसरे सीजन में नजर आए हैं.