आजकल दर्शकों के बीच जिस तरह से पाकिस्तानी सिनेमा को लेकर क्रेज दिखाई दे रहा है, वह शॉकिंग है. टीवी पर पाकिस्तानी सीरियल्स को देखने वाले काफी लोग हैं. इस इंडस्ट्री के कई जाने-माने एक्टर्स हैं, जिन्हें लोग मुंह जुबानी जानते और पहचानते भी हैं. यूट्यूब पर अक्सर ही आपको इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से देखने को मिल जाएंगे. इस बारी पाकिस्तानी एक्ट्रेस आसमा अब्बास की कहानी सामने आई है. किस तरह एक्ट्रेस संग उनके पति अब्बास गिल ने सीक्रेट शादी रचाई. 2 महीने 10 दिन में दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. आसमा अब्बास के पिता से अब्बास गिल ने बात की और शादी हो गई.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सुनाई पूरी दास्तां
देसी टीवी के यूट्यूब चैनल पर आसमा अब्बास ने अपनी सीक्रेट मैरिज से जुड़ी पूरी कहानी बयां की. आसमा अब्बास ने कहा कि मेरे पति की शादी को 10 साल हो गए थे. उनके कोई बच्चा नहीं हुआ. परिवार में वह सबसे बड़े थे. परिवार वाले बच्चे के लिए कहते थे, क्योंकि उन्हें वारिस चाहिए था. अब्बास बच्चा करना नहीं चाहते थे. पहली पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे. उनका कहना था कि मैं 10 जन्म भी लूंगा तो तुम्हीं से शादी करूंगा. वह इतना प्यार करते ते अपनी पहली पत्नी से. थिएटर में काम करते हुए मेरी मुलाकात अब्बास से हुई. 23 की थी मैं जब मुझे उनसे प्यार हुआ. बातें बड़ी अच्छी करते थे वह. 4 दिन में मैं उनसे इंप्रेस हो गई. हमारी शादी, जान-पहचान, सबकुछ 2 महीने 10 दिन में हो गया था.
आसमा अब्बास ने आगे कहा कि अब्बास गिल ने अपनी मदर से बात की. शादी हुई. उन्होंने अपनी पहली बेगम को हमारे बारे में नहीं बताया. उनका कहना था कि उनको तकलीफ होगी. हमारी शादी के डेढ़ साल बाद उन्हें पता लगा. मैं छोटे-मोटे काम करती थी. जाहिर सी बात है उन्हें तकलीफ हुई. जब मैं पहली बार उनसे मिली तो वह खामोश हो गईं. जब वह खामोश हो गईं तो मैंने उनसे कहा कि यह चीजें हो गईं, अब वापस तो हो नहीं सकतीं. बेहतर है कि हम दोनों ही इसे प्यार मोहब्बत से अपने दोनों के रिश्ते को शुरू करते हैं. हम दोनों ही इन्हें छोड़ नहीं सकते. उनका बड़प्पन इतना था कि उन्होंने मुझे बराबरी का दर्जा दिया. हम दोनों एक-दूसरे को इज्जत देते थे. कभी नाम लेकर नहीं बुलाते थे. हम दोनों एक ही घर में रहे. उन्होंने मुझे सिलाई सिखाई. काम करना बताया. इस तरह हम दोनों की दोस्ती हो गई और हम अच्छी तरह रहे.
आसमा अब्बास की बात करें तो वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, सिंगर और होस्ट हैं. उर्दू फिल्मों और टीवी में इन्होंने काफी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं. साल 2018 में सीरियल 'रंझा रंझा करदी' में फहमीदा का रोल अदा किया था. इसके अलावा इन्होंने सेलिब्रिटी टॉक शो 'आवाज दे कहां है' भी होस्ट किया है. इसके अलावा आसमा अब्बास कई म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं. साल 2020 में आसमा अब्बास ने अपनी खुद का क्लोदिंग लाइन शुरू किया है.