scorecardresearch
 

Avatar 2 का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, दो ही दिन में 100 करोड़ पार!

हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार 2' इंडिया के थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. पहले ही दिन 'अवतार 2' इंडिया में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है और एक बड़ा बॉक्स ऑफिस पड़ाव पार कर लिया है. ये साफ है कि पहले वीकेंड में इसकी कमाई जोरदार होने वाली है.

Advertisement
X
अवतार 2
अवतार 2

हॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरन ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. फिल्मों के इतिहास में सबसे कमाऊ फिल्म 'अवतार' के बाद जेम्स ने अब इसका सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' बनाया है. शुक्रवार को 'अवतार 2' थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से दुनिया भर में इसका क्रेज देखने लायक है. 

Advertisement

2009 में 'अवतार' ने स्क्रीन पर पंडोरा की काल्पनिक दुनिया को इतने ग्रैंड स्टाइल में पेश किया था कि लोग आंखें मलते रह गए थे. 13 साल बाद लोगों को पंडोरा एक बार फिर से स्क्रीन पर दिख रहा है और जिस तरह के रिव्यू फिल्म को मिले हैं, उससे लग रहा है कि फैन्स को लंबे इंतजार का पूरा फल मिला है. क्रिटिक्स से तो 'अवतार 2' को जमकर तारीफ मिल ही रही है, पहले दिन फिल्म देख चुके लोगों ने भी ट्विटर पर इसे लेकर खूब माहौल बनाया है. इंडिया में इस माहौल का फायदा 'अवतार 2' के बिजनेस को खूब मिल रहा है. 

शनिवार को 'अवतार 2' की शानदार कमाई 
शुक्रवार को फिल्म ने 41 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बेहतरीन ओपनिंग की थी. इस कमाई के साथ 'अवतार 2' इंडिया में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई थी. इसका फर्स्ट डे कलेक्शन सिर्फ मार्वल की धमाकेदार हिट 'अवेंजर्स: एंड गेम' से पीछे है. 

Advertisement

शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि 'अवतार: द वे ऑफ वाटर', जिसे 'अवतार 2' कहा जा रहा है, दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती रही. शुरुआती अनुमान के हिसाब से दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 45 से 47 करोड़ रुपये के बीच पहुंच चुका है. यानी फाइनल आंकड़े आने पर 'अवतार 2' का दो दिन का कलेक्शन 90 करोड़ के बहुत करीब नजर आएगा. 

दो दिन में 100 करोड़ की कमाई 
'अवतार 2' शानदार विजुअल्स वाली फिल्म है और इसे जितनी अच्छी स्क्रीन पर देखा जाए, मजा उतना ज्यादा मिलेगा. लेकिन जिस तरह इसके टिकट बिक रहे हैं, खासकर 3डी और IMAX में, उससे अपनी पसंद की सीट चुनकर टिकट बुक कर पाना एक चैलेंज बन गया है. इसी का कमाल है कि 'अवतार 2' ने पहले ही दिन 52 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. शनिवार के बाद फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 2 ही दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. 

'अवतार 2' जिस स्पीड से कमा रही है उससे ये साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका पहला वीकेंड बहुत बड़ा होने वाला है. अनुमान है कि पहले तीन दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में 'अवतार 2' का नेट कलेक्शन 145 से 150 करोड़ तक हो सकता है. जबकि ग्रॉस कलेक्शन में 'अवतार 2' का 150 करोड़ पार करना ऑलमोस्ट तय है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement