scorecardresearch
 

अविका गौर बनी प्रोड्यूसर, तीन तेलुगू फिल्मों को करेंगी प्रोड्यूस

साथ ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में करके अपना नाम रोशन कर रही हैं. एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने के बाद अविका गौर ने अब प्रोड्यूसर बनने की तैयारी भी कर ली है. बहुत जल्द अविका गौर द्वारा निर्मित तीन तेलुगू फिल्में आने वाली हैं जिसके लिए अविका गौर बहुत मेहनत कर रही हैं.

Advertisement
X
अविका गौर
अविका गौर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अविका गौर बनने जा रहीं प्रोड्यूसर
  • बालिका वधु में प्ले किया था आनंदी का किरदार
  • अब एक्ट्रेस दिखाएंगी एक्टिंग से अलग अपना हुनर

कलर्स के सबसे लोकप्रिय सीरियल बालिका वधु में आनंदी के किरदार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर ने बचपन में ही अपनी एक्टिंग से दर्शकों को अपना फैन बना लिया. फिर सीरियल ससुराल सिमर का में रोली और लाडो-वीरपुर की मर्दानी में अनुष्का बनकर सबका दिल जीता. साथ ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में करके अपना नाम रोशन कर रही हैं. एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने के बाद अविका गौर ने अब प्रोड्यूसर बनने की तैयारी भी कर ली है. बहुत जल्द अविका गौर द्वारा निर्मित तीन तेलुगू फिल्में आने वाली हैं जिसके लिए अविका गौर बहुत मेहनत कर रही हैं.

प्रोड्यूसर बनीं अविका गौर

आज तक के साथ बातचीत में अविका गौर ने बताया कि- वो उन तीन फिल्मों की प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ उन फिल्मों की हीरोइन भी हैं. उन्होंने कहा कि, "मुझे अपने ऊपर बहुत गर्व हो रहा है कि देश के यंगेस्ट प्रोड्यूसर में मेरा नाम जुड़ गया है. हमारी तेलुगू ऑडियंस बहुत खुश होने वाली है क्योंकि मैं तीन तेलुगू फिल्में प्रोड्यूस कर रही हूं जिसमें से एक का नाम हम रिवील कर चुके हैं. उस फिल्म का नाम पॉपकॉर्न है जो की एक रोमांटिक है. दूसरी तेलुगू फिल्म तमिल फिल्म कलवानी का रीमेक है और जो तीसरी फिल्म है उसके बारे में सिर्फ इतना ही बताऊंगी कि वो फिल्म एकदम अलग है क्योंकि उस फिल्म के लिए मैं बहुत ही ज्यादा मेहनत कर रही हूं. उसके लिए मैं फिजिकल और मेन्टल दोनों ही तरीके से कितनी ड्रेन होने वाली हूं वो आपको जल्द ही पता चलेगा.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

प्रोड्यूसर बनाने का ख्याल कैसे आया?

बातचीत में अविका ने बताया कि- पहले उन्हें इस फिल्म की हीरोइन के रूप में लिया गया. अविका ने कहा कि, ''मैं प्रोड्यूसर बनी ही इसलिए हूं कि मुझे इन तीनों फिल्मों में एक एक्टर के तौर पर काम करने को मिले. पहले तो मुझे इन फिल्मों के लिए एक्ट्रेस के तौर पर अप्रोच किया गया था और जब मैंने इन फिल्मों की कहानी सुनी, इतनी प्यारी कहानी है कि मेरा दिल आ गया. जैसे ही मुझे पता चला कि इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर बनाना चाहिए, तो बिना वक्त गवाए उसी समय मैंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला कर लिया. मेरे ख्याल से मुझमें प्रोड्यूसर बनने का कॉन्फिडेंस तब आया जब मैंने सिर्फ ये सोचा था और अपने पापा से पूछा की क्या आपको लगता है कि मैं ये कर पाऊंगी. तो उन्होंने कहा क्यों नहीं, जब आप वो सोच सकते हो तो आप जरूर कर सकते हो. वो ये लाइन हमेशा से कहते आये हैं चाहें वो बालिका वधु का समय हो या ससुराल सिमर का हो या फिर मेरी पहली फिल्म हो. उनकी ये कही हुई बात हमेशा से मेरे दिल में रह गई है कि जो आप सोच सकते हो वो कर भी सकते हो. जब मैंने फैसला किया प्रोड्यूसर बनने का तो एक हफ्ते के अंदर अंदर सारी चीजें तैयार हो गई और मैं प्रोड्यूसर बन गई."

Advertisement

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

प्रोड्यूसर बनने के लिए करनी पड़ती है मेहनत

एक्टिंग के बाद अब अविका अपने प्रोड्यूसर स्किल को निखार रही हैं. एक अच्छा प्रोड्यूसर बनने के लिए वो दिन रात मेहनत कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, "प्रोड्यूसर बनना इतना आसान नहीं होता है. प्रोड्यूसर बनने के बाद मैं एक्टर के तौर पर और ज्यादा हम्बल हो चुकी हूं और छोटी-छोटी चीजें समझने लगी हूं. सच कहूं तो मुझे आज एक दिन छुट्टी मिली थी अपने शूट से लेकिन वो छुट्टी भी मेरी पूरे दिन मीटिंग में निकल रही है. वो मीटिंग भी ऐसी वैसी नहीं हैं. एक प्रोड्यूसर को हर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है ताकि आपके एक्टर्स और आपकी टीम कम्फर्टेबले हों. सारे डिपार्टमेंट्स का ख्याल रखना पड़ता है और आज का टॉपिक था कि अपने स्पॉट दादा को कैसे खुश रखा जाए. ऐसी छोटी-छोटी चीजों पर काफी फोकस कर रही हूं और प्लानिंग करने में काफी समय जाता है. शायद यही चीजे हैं जो मुझे एक अच्छा एक्टर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं. मेरे ख्याल से सभी एक्टर्स को काम से काम एक मूवी तो प्रोड्यूस करनी ही चाहिए ताकि उन्हें पता चले की कितनी मेहनत होती है." 

Advertisement

सुपर डांसर: 'आलिया को कपूर फैमिली में एड कर लो', सुनकर करिश्मा कपूर की बोलती हुई बंद

अविका को क्वालिटी टाइम पर भरोसा

साथ ही उन्होंने कहा कि, "मैं चाहती हूं कि लोग हमेशा मुझे ऐसे ही प्यार करें. लोगों ने जो भरोसा रखा है मुझपर चाहें वो फिल्म मेकर्स हों, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हो या फिर ऑडियंस हो. जिस लेवल का भरोसा वो लोग मुझपर रखते हैं कि मैं जो भी काम करती हूं, क्वालिटी करती हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी रेस्पॉन्सिबिल्टी है और मैं चाहती हूं कि मैं ये हमेशा अपने दिमाग में रखूं और इस चैलेंज पर खारी उतरूं.

 

Advertisement
Advertisement